वैशाली में शादी समारोह में पिस्टल लहराने वाले युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। बारात के दौरान शुक्रवार को आरोपी ने तोहरा जैसन मर्दा के माथा $ के दर्दा के चोलिए में झोंक दी… गाने पर पिस्टल हवा में लहराई। रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने उसे खोजा और मिलते ही हवालात में डाल दिया। मामला सराय थाना क्षेत्र के प्रबोधी नारेन्द्र गांव का है।
वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस मामले के सत्यापन में लगी। जांच के दौरान युवक को लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी नारेन्द्र प्रबोधी गांव का रहने वाला शाह मोहम्मद उर्फ़ नन्हकी के 24 साल के बेटे मोहम्मद नवी हुसैन उर्फ परवेज है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
सराय थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि शुक्रवार की रात में थाना क्षेत्र के नारेन्द्र प्रबोधी गांव में शादी समारोह के दौरान एक युवक द्वारा हाथ में पिस्टल लेकर डांस करने का वीडियो सामने आया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मामले का सत्यापन कर युवक की पहचान की गई।
इसके बाद थाना क्षेत्र के नारेन्द्र प्रबोधी गांव स्थित नए घर पहुंचा ही था कि युवक पुलिस गाड़ी देख भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसका पीछा किया और दबोच लिया।
39