पश्चिमी चम्पारण/मझौलिया। स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष रेड छापेमारी में विभिन्न जगहों से पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिक अभियुक्त नरेश सहनी दिनेश सहनी दोनों साकिन लालसरैया टोला बैरिया तथा न्यायालय के वारंटी ध्रुव पासवान साकिन ननोसती व शराब पीकर हो हल्ला करने के मामले में एक पिंटू कुमार साकिन परसा बाबू टोला वहीं एक पूर्व के शराब कारोबारी विश्वनाथ चौधरी माधोपुर निवासी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांचों उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
86