रिपोर्ट विक्की कुमार गुप्ता
बलिया। जिला बैठक में लिए गये निर्णय के क्रम में भारतीय किसान संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी महोदय से मिलकर एक ज्ञापन के माध्यम से जनपद के किसानों की ज्वलन्त समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का निवेदन किया। उक्त समस्याओं में रबी फसलों की बुआई के मुख्य सीजन में डी०ए०पी० व अन्य रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता शीघ्र सुनिश्चित कराये जाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए धान क्रय केन्द्रों को शीघ्र क्रियाशील करने एवं मिलर तथा बिचौलियों के माध्यम से साँठ-गाँठ कर होने वाले खरीद-बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने, नगरा विकास खण्ड में क्रय केन्द्रों की संख्या बढ़ाए जाने, धान क्रय केन्द्रों का सम्बद्धिकरण शीघ्र धान मिलों के साथ कराने की मांग की गयी। साथ ही साथ सर्वाधिक ऑक्सीजन का उत्पादन प्राकृतिक रूप से करने वाले किसान को पराली जलाने के नाम पर प्रताड़ना एवं अपमान पर पूरी तौर पर रोक लगाने, खराब नलकूपों को शीघ्र ठीक कराने तथा नहरों का संचालन शीघ्र कराने की भी माँग की गयी। प्रतिनिधि मण्डल में प्रान्त महामंत्री श्री अजय कुमार सिंह ने वार्ता के दौरान जिलाधिकारी महोदय से कहा कि आज किसान हितैशी एक संत के नेतृत्व में सरकार चल रही है किन्तु कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों के कारण किसानों को अब भी समस्याओं से जूझना पड़ रह है। जिसे दूर किया जाना आपका परम धर्म है। प्रधान मंत्री जी एवं मुख्य देवी जी को भी ज्ञापन दिया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा किसान कार्यकर्ताओं को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया कि आपकी सभी मांगे सम-सामयिक एवं उचित है इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करके पूर्ण समाधान कराने के सभी उपाय किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष श्री पंचानन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कैलाश सिंह, महामंत्री राजीव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विष्णू कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय सिंह, शमशेर सिंह, सहमंत्री द्विग्विजय सिंह, गोपाल सिंह, रविन्द्र यादव, अशोक केशरी, जीवानन्द चौहान, आत्मा सिंह, दिनेश सिंह, अश्विनी सिंह, शशीदेव सिंह, बब्बन यादव, काशीनाथ सिंह, रमाशंकर सिंह आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
76