मझौलिया : सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया आक्रोश प्रदर्शन

2 Min Read

मझौलिया। प्रखंड अंतर्गत रमपुरवा महनवा पंचायत के वार्ड नम्बर 15 में महनवा उतरवारी टोला से शेखपट्टी बढ़ईया टोला मुख्य सड़क तक हो रहे सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया है।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में हरमत अली,शेख चुन्नू ,हारून अंसारी,सोनू राय,हाजी महम्मद,दशरथ मुखिया,किसान मुखिया,बरकात आलम,स्वरूप मुखिया,मसमुदिन्न मियां,मुसाफिर मिया,शेख एजाज,मोजामिल अंसारी आदि ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा मनमाने तरीके से सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर धूल मिट्टी को बिना साफ किए हुए कालीकरण का कार्य किया जा रहा है।तथा सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि  सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखने के लिए सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से लेकर कनीय अभियंता भी देखने नहीं आते।सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता नहीं होने के कारण गांव के दर्जनों ग्रामीण आकर सड़क कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कार्य को रोक दिया था और विरोध भी किया था।लेकिन संवेदक द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई और मनमाने तरीके से सड़क का कार्य करवाया जा रहा है।संवेदक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 123.092 लाख की लागत से उक्त सड़क का निर्माण होना है।जिसकी कुल लंबाई 1.805 किलोमीटर है । कार्य में कोई कमी नहीं है सड़क पर लगे धूल वगैरा साफ कर कार्य किया जा रहा है। वही कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कार्य के गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा।अगर सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती गई है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

24
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *