गया । पितृपक्ष मेला 2024 की तैयारी को लेकर भाजपा के वरीय नेता बिहार सरकार के सहकारिता सह वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने आरक्षी उपाधीक्षक, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के साथ भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया अंतर्गत हिंदू धर्मावली के तीन वेदियों मां सरस्वती, मातंगवापी एवं धर्मारण का भ्रमण कर निरीक्षण किया है ।17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले पितृपक्ष मेले के शुभ अवसर पर देश विदेश के हिंदू धर्म वाली लोगों का आगमन होगा अपने पूर्वजों के मोक्ष के लिए अंतः सलिला फल्गु नदी के किनारे पिंड दान तर्पण करने आएंगे । वही पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एवं भारत सरकार के रेल मंत्रालय, जिला प्रशासन के द्वारा बेहतर साफ सफाई, शुद्ध पेयजल, 24 घंटे बिजली की आपूर्ति, मेडिकल कैंप, यात्रियों के ठहरने के लिए बेहतर आवासन की सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा में हजारों जवान लगाए जा रहे हैं । श्री विष्णु पद मंदिर, मां सरस्वती वेदी, देवघाट, सीताकुंड, अक्षयवट,ब्रह्म सरोवर,वैतरणी, रामशिला, मातंगवापी एवं धर्मारण में यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था बनाई गई है। अनुमान है कि पिछले वर्ष के तुलना में अधिक यात्रियों के आने की संभावना है। हम सभी लगातार समीक्षा बैठक के साथ-साथ स्वयं निरीक्षण करने का भी काम कर रहे हैं। बता दें कि पितृ पक्ष मेले की तैयारी हेतु माननीय मंत्री के नेतृत्व में टीम गठन भी किया गया है। इस मौके पर पूर्व विधायक श्याम देव पासवान, नगर परिषद के प्रतिनिधि विजय मांझी,सुधांशु मिश्रा, मुन्नीलाल, नरेश गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, राजू चंद्रवंशी, सोनू चंद्रवंशी, भोला मिश्रा, सतीश सिंह, भोला , वाहिद अली, चंदन कुमार, कृष्ण कुमार सहित बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।
56