हरीप्रपन्न ने सैंकड़ों यदुवंशी समाज के लोगों को भाजपा मे शामिल करवाया : हरिप्रपन्न

3 Min Read
गया।गया से हजारों यदुवंशी समाज के लोग हरी प्रपन्ना के नेतृत्व में यदुवंशी मिलन समारोह में बापु सभागार में रवाना हुए।इस मौके पर मिडिया को हरि प्रपन्ना ने बताया कि आज गया जहानाबाद की जनता गोवर्धन पूजा के अवसर पर गृह राज्यमंत्री द्वारा आयोजित पटना के बापू सभागार में यदुवंशी समाज का भाजपा में मिलन समारोह आयोजित है। यदुवंशी भाई के साथ भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।सनातनी विचार धारा रही है यदुवंशी समाज की, यदुवंशी को जो भ्रमित और दुपचारीत किया जाता है कि यदुवंशी भाई भाजपा के वोटर कम है दुसरे पार्टी के वोटर ज्यादा है।आज यह दिखजाएगा बापु सभागार में, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिताकर यदुवंशी समाज ने भेजने का काम किया है। मंदिर में जाने से परहेज़ करते थे वह अब भी मंदीर में जाते है और प्रदर्शन करते हैं।गौ सेवा करते हैं, बिहार के अब यदुवंशी समाज के युवा अब आइ आइटी,एमस, में मिलेगे।नये विचार धारा के साथ,नयी सोच के साथ,नये भारत के साथ देखने को मिलेगे, लोकसभा चुनाव में रोल मोडल है यदुवंशी भाई के है प्रधानमंत्री, यदुवंशी भाइभी भाजपा को वोट देते हैं भारत को विकासशील बनाने के लिए यदुवंशी समाज भाजपा को वोट देते हैं।उसी औत प्रोत से बापु सभागार में अपनी ताकत को दिखाने भी जारहे हैं। सबसे ज्यादा टेहटा, मखदुमपुर,बेला में लोग जुडने जा रहे हैं इसमें सभी प्रो,डा, लेक्चर बुद्धजीवी लोग जा रहे हैं। अविनाश शर्मा के आव्हान पर हम जा रहे हैं। जनसंख्या में अग्रणी भुमीका है आगे है यदुवंशी समाज। पहले जो तेल पिलावन रेली हुआ करती थी अब यदुवंशी समाज लेपटोप में रहते हैं  और शिक्षा दिक्षा में भी आगे है और अमेरिका में रहते हैं विदेशो मे रहते है।यादव राजद का परापरगत वोट रहता था अब यदुवंशी समाज का वोट देश के निर्माण में यदुवंशी समाज का वोट मिलेगा, प्रधानमंत्री एक एसी पार्टी है सर्वणो को आरक्षण भी दिए हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन है,लालु परिवार की पार्टी है क्यो नही बनाए दुसरे उप मुख्यमंत्री क्यो नहीं कोई आइ आइटी को उप मुख्यमंत्री बना रहे हैं।सभी यदुवंशी बुद्धिजीवी लोग हजारों की संख्या में गये।
24
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *