विधि महाविद्यालय में इंडियन सोसाइटी आफ इंटरनेशनल ला के संयुक्त तत्वावधान  में एक दिवसीय सेमिनार मार्च में :  प्रार्चाय 

1 Min Read
गया। नवादा विधि महाविद्यालय के नए भवन सनोखरा में डॉक्टर डॉक्टर डीएन मिश्रा विधि  संकाध्यक्ष मगध विश्वविद्यालय सह प्रधानाचार्य नवादा विधि महाविद्यालय नवादा द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस करके विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया है। राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय के आदेश का पुरा पालन किया जा रहा है। आगे भी जारी रहेगी, विधार्थियों एवं उनके अभिभावकों से नियमित वर्ग संचालन आदी कार्यक्रमों संचालन की सूचना समय समय पर दी जाती है जो यह व्यवस्था जारी रहेगी आने वाले दो मार्च एवं तीन मार्च को इंडियन सोसाइटी आफ इंटरनेशनल ला तथा आल इंडिया ला टीचर्स कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय सेमिनार एवं विश्वविद्यालय में कुलपति के अनुमति से एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा , जिसमें ला शिक्षकों एवं विधार्थियों को उपिस्थति हेतू निमंत्रित किया जाएगा।अन्य पाठ्येतर गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा एवं विधार्थियों को स्थानीय शैक्षणिक परिभ्रमण जनवरी माह में अंतर्जातीय शैक्षणिक परिभ्रमण फरवरी मास में कराया जाएगा। महाविद्यालय का शैक्षणिक एवं अन्य क्रियाकाल्पो से संबंधित कैलेंडर शीघ्र प्रकाशित किया जाएगा,एल एल एम की पढाई सत्र 2024=28 से प्रारंभ कराने की दीशा में जल्द करवाई की जाएगी। द्वितीय प्रवेश द्वार का उद्घाटन फरवरी माह में किया जाएगा।
40
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *