ब्रह्माकुमारी बालगंगा सेवा केंद्र पर आयोजित दीपावली महोत्सव का उद्घाटन सेवा केंद्र प्रभारी बीके निशा बीके उद्यो भाई ने दीप प्रज्वलित कर किया।

2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : तुरकौलिया प्रखंड के  बाल गंगा में संचालित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बालगंगा सेंटर  में दीपावली का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। दीपावली महोत्सव का उद्घाटन  बीके  निशा दीदी, बीके उधो भाई ने दीप प्रज्वलित कर किया।  दीपावली के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए सेवा केंद्र प्रभारी ने कहा कि दीपावली स्वच्छता का पर्व है अंदर एवं बाहर दोनों कचरा मुक्त करना हीं सही रुप मे दिपावली मनाना है। दीपावली के दिन इसे निकाल करके बाहर किया जाता है, यही सच्ची दिवाली है। उन्होंने कहा कि मन के अंदर किसी के भी प्रति किसी तरह का ईर्ष्या, द्वेष ,नफरत नही रहना है। आज के दिन इसे दीपक के हवाले कर देना चाहिए ।उन्होंने सच्ची दीपावली पर कहा कि अंतर मन का ज्योत जगाना ही सच्ची दीपावली है।सभी को एकता के सूत्र मे बंधकर रहने से परमात्मा खुश होते है।हम सभी परमात्मा की संतान होने से आत्मिक रूप से आपस मे भाई भाई और शरीर से भाई बहन है। संचालन के दौरान बीके उद्यो भाई ने कहा कि दीपावली के दिन घर के कोने-कोने की सफाई की जाती है इसका आध्यात्मिक रहस्य यह है कि  अंदर के किसी भी कोने में किसी भी तरह का कोई विकार आज के दिन नहीं रहना चाहिए उसे निकाल करके सच्ची दीपावली माननी चाहिए। सेवा केंद्र पर उपस्थित भाई बहनों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर परमपिता परमात्मा को याद किया और कहा कि वह परम ज्योति है उनका नाम शिव है और शिव का अर्थ कल्याणकारी होता है । भारत की भूमि पर अपने समय पर अवतरित होकर वे अंधियारे को मिटा रहे हैं और पूरे विश्व में प्रकाश फैलाने का कार्य कर रहे हैं। नई दुनिया शीघ्र आरंभ होने वाली है और पुरानी दुनिया कलयुग का समापन बिल्कुल ही सन्निकट है ।
18
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *