- 15 को पूजा व 29 को मंदिर के भवन का होगा शिलान्यास
बेतिया। चित्रांस परिवार समिति चित्रगुप्त नगर बानू छापर में आगामी 29 नवंबर को चित्रगुप्त मंदिर भवन का शिलान्यास बेतिया नगर की महापौर गरिमा देवी सिकारिया तथा भूमिदाता मालती देवी संयुक्त रूप से करेंगी।रविवार को चित्रांस परिवार की बानू छापर मंदिर स्थल पर सम्पन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया।जानकारी चित्रांस परिवार चित्रगुप्त नगर बानूछापर के अध्यक्ष शम्भू शरण श्रीवास्तव ने दी ।उन्होंने बताया कि मुहूर्त के मुताबिक शिलान्यास कर मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से शुरू कर दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि आगामी 15 नवंबर को सामूहिक रूप से चित्रगुप्त पूजा किया जायेगा तथा अपराहन में भाई भोज का आयोजन होगा।बैठक में समिति के सचिव चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव,राकेश वर्मा,विकास चंद्र,शशिभूषण श्रीवास्तव,रवि भूषण श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
34