रांची: रामगढ़ के गुरुद्वारा साहिब में सवेरे के दीवान में चौथे पातशाही श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश गुरु पर्व बड़े ही श्रद्धा के साथ सिख संगत के सहयोग से मनाया गया तथा सिख संगत गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक आशीर्वाद लिया गुरु घर के वजीर बाबा जी गुरजीत सिंह जी के द्वारा अरदास की गई तथा गुरु घर के रागी जथा ने कीर्तन किया उपरांत गुरु घर में गुरु का लंगर अटूट बरताया गया मुख्य रूप से रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, हैप्पी छाबड़ा रघुवीर सिंह छाबड़ा डॉक्टर नरेंद्र सिंह सोनी सरदार।रणजीत सिंह छाबड़ा, सरदार रविंद्र सिंह छाबड़ा उर्फ बिट्टी सिंह , रविंद्र सिंह गांधी मागू जैसल पप्पू जैसल कुलवंत सिंह मरवा इंद्रपाल सिंह सैनी , महेंद्र कौर अरोड़ा परमजीत कौर भूषरी, कमलप्रीत कौर छाबड़ा, विमल गुलाटी, आदि काफी संख्या में सिख संगत थे।
45