वरिष्ठ कांग्रेसियों के किया एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन,सुबोधकांत सहाय भी थे मौजूद

3 Min Read
  • 2024 के लोकसभा चुनाव में  केंद्र से नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे का लिया संकल्प
 रांची :  रामगढ़ के रांची रोड  में सोमवार को जिला के वरिष्ठ कांग्रेसियों के एक दिवसीय  सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरूण कुमार सिन्हा, मंजू जोशी, ब्रजकिशोर गांधी, भीम साव, आनंद सिंह,प्रमोद सिंह, पिंकी देवी, डीएन गिरी मौजूद थे.
जिला में पार्टी की रीढ़ हैं. वरिष्ठ कांग्रेसी
जिला के वरिष्ठ कांग्रेसियों के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने रामगढ़ जिला के वरिष्ठ
कांग्रेसियों की बातें सुनने के बाद कहा कि आप जिला में पार्टी की रीढ़ हैं. कहा कि आपके बगैर जिला में पार्टी संगठन अधूरा है.
क्योंकि आपलोगों ने जिला में पार्टी के आधार को मजबूत करने का कार्य किया है.
2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे
 केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो जनहित के कार्य बिलकुल भी नहीं करती. वह केवल लोगों के बीच नफरत का बीज बोकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का कार्य करती है. कांग्रेस के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य किया जाएगा.
क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में किसन, मजदूर, व्यापारी, युवा सभी परेशान हैं. उनके बीच केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश है.
सम्मेलन का संचालन केडी मिश्रा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन ब्रजकिशोर गांधी ने किया.।
सुभाष चौक के निकट कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, सुबोधकांत सहाय का किया गया भव्य स्वागत
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरूण कुमार सिन्हा का सुभाष चौक के निकट पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागतकिया गया. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सहाय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
सम्मेलन में यह लोग थे उपस्थित बृजनदंन सिंह, परमानंद सिंह,नंदकिशोर बेदिया, चमनलाल, भैरो ठाकुर, आनंद प्रताप सिंह, बालदेव यादव, राजू वर्मा,राजेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित थे.
28
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *