मझौलिया हाई स्कूल के समीप ए.डी बिल्डिंग डिजाइनर ऑफिस का उद्घाटन वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच मझौलिया के प्रसिद्ध प्रॉपर्टी डीलर असगर खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्धघाटन किया।अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि मझौलिया में पहली बार नवनिर्मित मकान का नक्शा,थ्री डी एलिवेशन,इंटीरियर डिजाइन एवं कंस्ट्रक्शन के कार्य का ऑफिस खुलने से स्थानीय लोगों को बेतिया मोतिहारी सहित अन्य जगहों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।अब एक ही छत के नीचे सारी सुविधा उपलब्ध है।आशियाना ऑफ ड्रीम के व्यवस्थापक इंजीनियर अनूप शर्मा ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि मकान के नक्शा के बगैर एवं बिना अनुभव के मकान बनाने में तरह-तरह की त्रुटियां उत्पन्न होती है। जिससे से लागत से अधिक खर्च हो जाता है तथा घर भी अच्छा एवं सुंदर नही बन पाता है।उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऑफिस खुलने का मुख्य उद्देश्य है कि कम से कम खर्चे में अच्छा से अच्छा नक्शा बनाकर गृह स्वामियों को उपलब्ध कराना है।उद्धघाटन के दौरान उमर खान,मुन्ना खान,अमीरका शर्मा,राजू शर्मा,राजिंदर शर्मा,गुलाब शर्मा,भूपेंद्र कुमार सहित मुहम्मद साबिर,दुलारचंद कुशवाहा,मनीष साह सहित अन्य शामिल थे।
41