इजरायल द्वारा फिलिस्तीन गाजापट्टी पर हो रहे बमबारी के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च

1 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : इजराइल द्वारा फिलिस्तीन -गाजा पट्टी पर किए जा रहे बमबारी, *मासूम बच्चों एवं निर्दोष नागरिकों के नरसंहार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च  भाकपा माले एवं इंसाफ मंच के कार्यकर्ताओ ने निकाला।स्टेशन रोड चरखा पार्क से चलकर मार्च मे शामिल लोग मीना बाजार गांधी चौक तक गये!जिसका नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव प्रभुदेव यादव,वरिष्ठ नेता भैरवदयाल सिंह ,राज्य कमिटी सदस्य विष्णुदेव यादव, जिला कमिटी सदस्य-जीतलाल सहनी, भाग्य- नारायण चौधरी, दिनेश प्रसाद कुशवाहा,भोला साह, किसान महासभा के शंभूलाल राय,इंसाफ मंच के मोहम्मद इशराफिल, ऐपवा-महिला नेत्री शबनम खातून, इंकलाबी नौजवान सभा के अशोक कुशवाहा, अधिवक्ता रंजन कुमार सिंह, कुन्दन कुमार और सुरेन्द्र महतो, रामाधार सिंह ने किया!मीना बाजार-गांधी चौक पर नागरिको को संबोधित क्रम मे माले के संघर्षशील नेताओ ने कहा-युद्ध नहीं शान्ति चाहिए, फिलिस्तीन की जनता को जीने की आजादी चाहिए!दमनकारी अमेरिका-इजराइल गठबंधन के खिलाफ आवाज बनने की शान्तिकामी एवं न्यायपसंद लोगो से अपील की है!गाजा पट्टी की नाकेबंदी वापस लेने और वहां पानी, दवा भोजन सामग्री भेजने की मांग की गई!
35
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *