मझौलिया : राजद झुग्गी झोपड़ी श्रमिक प्रकोष्ठ के तहत कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन

2 Min Read
  • पार्टी संगठन की मजबूती एवं विस्तार पर लिया गया संकल्प
  • भाजपा मनुवादी और सामंतवाद की राजनीति करती है
मझौलिया।राष्ट्रीय जनता दल झुग्गी झोपड़ी श्रमिक प्रकोष्ट प०चम्पारण के वैनर तले मझौलिया पंचायत के सतभिड़वा वार्ड नं 14 में मंगलवार को कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष आनन्द कुमार चौरसिया तथा संचालन जिला प्रवक्ता प्रभु यादव ने की।इसमें उपस्थित प्रदेश महासचिव विनोद राम जिला प्रधान महासचिव एवं पूर्व जिला पार्षद अमर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि राजद के राष्ट्रीय महासचिव लालु यादव दलितों पिछडो अल्पसंख्यको के मसीहा है।जातीय जनगणना के माध्यम से बिहार की नीतीश तेजस्वी सरकार ने हक और अधिकार दिलाने का काम किया है।भाजपा हिंदू मुसलमान कि राजनीति करके देश की जनता को गुमराह करती है।उन्होंने घर घर जाकर बिहार सरकार की उपलब्धियो को बताने की अपील कार्यकर्ताओ से की।कार्यक्रम को नरेश कुमार बिहारी, मोहन प्रसाद चौरसिया, रामबृक्ष राम,उमाशंकर गुप्ता, राजद प्रखंड अध्यक्ष जयलाल यादव, उपप्रमुख नरेश कुमार यादव, मनबोध यादव, कृष्णा यादव आदि ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर डॉ अमीन अहमद, सुरेन्द्र मुखिया, जयसिंग राम,कुंदन यादव,शकुन्तला देवी,आशिया खातुन, बिक्रमा साह, संजय यादव, फूलदेव यादव मणि यादव आदि राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यकर्ता मिलन समारोह में अतिथियों को अंग वस्त्र ओढाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
25
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *