- स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कॉलेज की एनएसएस एवं एनसीसी इकाइयों द्वारा नियमित रूप से चलाये जा रहे हैं स्वच्छता अभियान : धी रज गुप्ता गया
गया (बिहार )- देश भर में दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई ने प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ के संरक्षण तथा एनएसएस पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में गाँधी मैदान परिसर की साफ-सफाई किया गया. स्वयंसेवक छात्रा रिया, प्रगति, जूही, मनु, संगीता आदि ने गाँधी मैदान परिसर में निर्मित पितृपक्ष मेला महासंगम शिविरों के आसपास की धूल-गंदगी, प्लास्टिक बोतलों, रैपर्स, कागज के टुकड़ों, रोड़े-पत्थर आदि को चुनकर परिसर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया.कॉलेज की एनसीसी पदाधिकारी-सह-जन संपर्क अधिकारी डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि एनसीसी 6 बिहार बटालियन से प्राप्त निर्देशानुसार आगामी 4 अक्टूबर को महाविद्यालय की एनसीसी कैड्टस द्वारा भी स्वच्छता अभियान के तहत गया शहर के चुनिंदा स्थानों की साफ-सफाई की जायेगी.डॉ रश्मि ने कहा कि गाँधी जयंती के मद्देनज़र देश भर में चलाये जा रहे इन स्वच्छता अभियानों में स्कूल तथा कॉलेज की छात्राओं की संलग्नता एवं निष्ठापूर्ण भूमिका समाज में स्वच्छ परिवेश एवं रोगमुक्त माहौल बनाने हेतु अनुकरणीय प्रेरणा दी जाती है.
32