पूर्वी चंपारण के असलम अंसारी एवं पश्चिमी चंपारण के संजय यादव बने युवराजद अध्यक्ष

1 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पारखी नजरों ने माई समीकरण को ध्यान में रखते हुए  दोनों चंपारण जिले के होनहार एवं तेज तररार कार्यकर्ताओं को  युवा राजद जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया ।
नगर के खुदा नगर मोहल्ला निवासी तथा पूर्व राजद महिला सेल की जिला अध्यक्ष स्वर्गीय नसीमा खातून एवं जनशक्ति अखबार के पूर्व संवाददाता शेख मोहम्मद हाशिम के पुत्र मोहम्मद असलम  को पूर्वी चंपारण जिला युवा राजद एवं संजय यादव को पश्चिम चंपारण का युवा राज्य अध्यक्ष मनोनीत किया । पूर्वी चंपारण के असलम अंसारी को युवा राजद  जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रीय जनता दल  प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष  सुरेश प्रसाद यादव ने माला पहनाकर बधाई थी। बधाई देने वालों में प्रोफेसर वीणा राय अधिवक्ता, पूर्व मंत्री बृजकिशोर सिंह, प्रोफेसर जगदीश विद्रोही, विनोद श्रीवास्तव, अरुण कुमार यादव, गांधी भक्ति तारकेश्वर प्रसाद, कलावती देवी, दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष जागाराम शास्त्री, अलीशा सिंहा, मनोज अकेला, रामसेवक राम, पतौरा ब्रह्मस्थान के सजावल राम आदि है।
25
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *