अशोक वर्मा
अरेराज : बिहार का सबसे प्राचीन शिव मंदिर अरेराज सोमेश्वर नाथ धाम” नगरी में लगने वाले “अनन्त चतुर्दशी “मेले को लेकर तैयारियां अंतिम रूप मे है !
भक्तों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम ” श्री सोमेश्वर नाथ महोत्सव ” का दो दिवसीय आयोजन भी बिहार सरकार के पर्यटन मंत्रालय एवं ज़िला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 26-27 सितम्बर को किया जाएगा !
विधायक सुनील मणि तिवारी ने बताया कि यह महोत्सव बिहार सरकार के कला सस्कृति और पर्यटन मंत्रालय द्वारा महोत्सवों के कैलेन्डर में शामिल है !
अनुमण्डलीय सांस्कृतिक मंच, अरेराज के संरक्षक मंडल के सर्वश्री ज्ञान प्रकाश आर्य -मदन मोहन प्रसाद श्रीवास्तव – शिवप्रसाद गिरि – अध्यक्ष हेमंत मणि – सचिव विजय अमित – प्रदीप गिरि (अधिवक्ता )संजीव कुमार दूबे – विवेकानंद पाण्डेय – ज्योति शंकर गिरि – विपुल दीक्षित उदित राज – शिक्षा विद् प्रमोद कुमार मिश्रा सहित दर्जनों प्रबुद्धजनों ने इस महोत्सव को लेकर माननीय विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है ।10 फीट
भूमिगत शिव लिंग पर लगभग 100 किलो मीटर दूर देवा घाट से जल बोझी कर शिव-भक्त कांवरिया जलाभिषेक करने आते हैं ।उक्त अवसर पर लगभग 1.5 से 2.00 लाख डाक बम होते हैं जो जलबोझी कर दौडते हुए अरेराज पहूंचकर जलाभिषेक करते हैं।देवाघाट से अरेराज के बीच रोड के किनारे सभी कांवरियों के लिये धर्म परायण लोग हर प्रकार की सुख सुविधा का व्यवस्था करते हैं। कांवर लेकर चलने वाले शिव भक्तों के लिए उनके रात्रि विश्राम, दवा, फल, नींबू पानी ,सुरक्षा आदि की व्यवस्था करते है। अरेराजनगर पंचायत, -स्थानीय प्रशासन और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा शिवभक्तों की सुख -सुविधा हेतू विशेष व्यवस्था की जाती है। स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर सह आयाम निदेशक एवं अनुमंडलीय सांस्कृतिक मंच के सचिव विजय अमित ने इस मेले को लेकर नगर पंचायत द्वारा विशेष रूप से सड़क -नाला निर्माण-कार्य – कचरा उठवाना – डेंगू से बचाव के लिए लगातार फांगिग के लिए माननीय कार्यपालक पदाधिकारी निखिल कुमार एवं समस्त नगर पंचायत कार्यालय के कर्मियों – सफाई एजेंसी निओनी के प्रबंधक विशाल कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए इस चुनौतीपूर्ण मेले में सबसे सहयोग करने का अपील की है !
45