कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान  राजेंद्र नगर भवन में आयोजित युवा उत्सव का उद्घाटन  अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा एवं जिले के वरिष्ठ संस्कृति कर्मियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

3 Min Read
मोतिहारी :  राजेंद्र नगर भवन में आयोजित युवा महोत्सव का उद्घाटन अपर समाहर्ता पवन कुमार  सिनहा एवं जिले के वरिष्ठ संस्कृति कर्मियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । उत्सव में प्रतिभागियों के स्क्रीनिंग के पश्चात्   सभी विधाओं के लिए योग्य चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अपनी कला के जौहर दिखाने के लिए चयनित किया गया ।
 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ चयनित  प्रतिभागी  राष्ट्रीय स्तर पर युवा उत्सव में शामिल होंगे।
 सरकार का मुख्य उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से नयी युवा प्रतिभा की कलात्मक क्षमता को प्रतियोगिता के माध्यम से निखार कर उन्हें राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर मंच उपलब्ध कराना है। युवा उत्सव में पंद्रह से पैंतीस वर्ष तक के कलाकार चयनित किये गये ।
     जिला स्तरीय युवा उत्सव में उत्कृष्ट चयनित प्रतिभागी निम्नवत् हैं:-
शास्त्रीय गायन-अनुप्रिया, निशिकांत भार्गव, पवन कुमार ।
  तबला वादन-ऋषभ कुमार ।
 समूह गान- नवोदय विद्यालय पिपरा कोठी, पंडित छोटेलाल मिश्र संगीत महाविद्यालय, एमजेके कन्या इंटर कॉलेज, प्रभावती गुप्ता कन्या स्कूल ।  एकल लोकगीत- कुमार बादल, कशिश सिन्हा ,अनुप्रिया ।
 सुगम संगीत – कशिश सिन्हा ,कुमार बादल, अनुप्रिया ।
समूह लोक नृत्य- एम.जे.के.कन्या इंटर कॉलेज मोतिहारी, नवोदय विद्यालय पिपरा कोठी, प्रभावती गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय ।
 लघु नाटक एकांकी -एम.जे.के. कन्या इंटर कॉलेज मोतिहारी, जीवन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, प्रिंस नाटक अकादमी ।
 वक़्तृता ( भाषण) -विनीता कुमारी ,नीतेश कुमार, सिमरन श्रीवास्तव ।
चित्रकला-उत्तम कुमार जायसवाल, प्रतीक कुमार, दीपशिखा ।
 मूर्तिकला -रिदम कुमार, आकाश कुमार ।
हस्तशिल्प-गीतिका, अनुषा, स्मिता ।
कार्यक्रम में सभी माननीय अतिथियों को अंगवस्त्रम, मेमेंटो व बुके प्रदान  तथा सभी चयनित उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
निर्णायक मंडल में रामचंद्र शाह ,पंडित छोटेलाल मिश्रा संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार सिंनहा, वरिष्ठ तबला वादक एवं चंपारण सांस्कृतिक महोत्सव के सचिव संजय कुमार पांडेय, वरिष्ठ  रंगकर्मी अभय अनंत, इवलिन विनय, प्रो. ( डाॅ.) दिवाकर नारायण पाठक,  , बिंटी शर्मा, थे। समारोह का कुशल संचालन मुंशी सिंह काॅलेज के विद्वान प्राचार्य प्रो. ( डाॅ.) अरुण कुमार ने किया।इस अवसर पर  जिला पंचायती राज पदाधिकारी सादिक अख्तर, नजारत उपसमाहर्ता ज्योति कुमारी,, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा गौरव कुमार,प्रभारी पदाधिकारी कला संस्कृति एवं युवा विभाग मोनू कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार सहित महिला, पुरुष प्रतिभागियों के अलांवा काफी संख्या में दर्शक उपस्थित  थे ।
19
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *