बिहार के दरभंगा में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते बेरहमी से हत्या कर दी। जिसको लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया, वहीं मृतक के परिजन प्रेमिका के घर पर अंतिम संस्कार के लिए अड़े रहें, पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि 31 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन प्रेमी राजेश कुमार यादव तुमोल में अपनी बहन के घर राखी बंधवाने गया था। इस बात की जानकारी मिलने पर प्रेमिका आंचल कुमारी ने प्रेमी राजेश को मिलने के लिए अपने घर बुलाया। प्रेमी को उसके घर जाते किसी ने देख लिया तो वहीं, ग्रामीणों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लहू-लुहान होने पर किसी ने युवक के घर फोन पर उसके घायल होने की सूचना दी, तो परिजनों ने उसे पहले बेनीपुर स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां गंभीर स्थिति बताते जुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच में कुछ देर इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत गई। मृतक के परिजनों ने शव को पटना से सीधे प्रेमिका के घर के सामने रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पहुंची घनश्यामपुर थाना की पुलिस ने लोगों समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार करवाया। मृतक के परिजन और ग्रामीण युवती और उसके परिवार वालो की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमिका रंजीत चौपाल की पुत्री आंचल कुमारी, उसकी बहन अनिता कुमारी और तेतर चौपाल की पत्नी माया देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि मृतक राजेश और उसकी प्रेमिका आंचल एक साथ एक सड़क निर्माण कम्पनी काम किया करते थे। इस दौरान ही दोनों की जान पहचान हुई थी। जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। इस संबंध में घनश्यामपुर थाना में मृतक के भाई राजीव कुमार यादव के बयान पर प्रेमिका सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।