बृज किशोर
रक्सौल अनुमंडल संवाददाता : छौडादानो मे संचालित दलित साहित्य अकादमी के कैंप कार्यालय में अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष जगाराम शास्त्री में झंडा फहराया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजादी की लड़ाई में सबसे अधिक संख्या में दलितों ने भाग लिया ।काफी संख्या में दलितों ने जान कुर्बान कर दी ,जेल की यातनाये सही ,फांसी के फंदे में झूल गए । इतिहास के पन्नों को अगर उठा कर देखा जाए तो उनके अनेक दास्तान है। श्री शास्त्री ने कहा कि उस उस दौर के दलित ज्यादातर सर्वहारा थे लेकिन पक्के राष्ट्रभक्त थे और उन्होंने अपनी जवानी कुर्बान कर दी। हमें उनके उनके बताए मार्ग पर चलना है। उन्होंने जिस तरह के समाज और समतामूलक देश की कल्पना की थी हमें ऐसा देश बनाना है।आज के दिन हम यह संकल्प लें कि चरित्रवान बनेंगे ,शिक्षित बनेंगे और संघर्ष करेंगे।
