बलिया के मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज चौराहे पर मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक जाकिर हुसैन ने मजदूर दिवस के अवसर पर जरूरतमंद मजदूरों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया और उन्हें जलपान कराया। इस अवसर पर जाकिर हुसैन ने कहा कि भारत में आजादी के बाद से मजदूरों की दशा में कोई खास बदलाव नहीं आया है और सरकार को उनकी मजदूरी बढ़ाने और उनके बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान देना चाहिए।
जाकिर हुसैन के संदेश की मुख्य बातें:
– *मजदूरी में वृद्धि*: जाकिर हुसैन ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर होने के कारण मजदूरों की मजदूरी बढ़ाई जानी चाहिए ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।
– *निशुल्क शिक्षा*: उन्होंने कहा कि मजदूरों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए ताकि वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।
– *देश की तरक्की*: जाकिर हुसैन ने कहा कि जब मजदूर खुशहाल होंगे, तभी देश तरक्की करेगा और इसके लोग खुशहाल होंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग:
– वरिष्ठ अधिवक्ता रामचंद्र राम
– अधिवक्ता संजय कुमार यादव
– अधिवक्ता शिवम
– अधिवक्ता विशाल कुमार
– अधिवक्ता धीरज कुमार वर्मा
– अधिवक्ता धीरज कुमार
– अधिवक्ता विशाल कुमार यादव
– जिला सत्र न्यायालय के अन्य लोग
मजदूर दिवस का महत्व
मजदूर दिवस उन श्रमिकों के सम्मान का प्रतीक है जिनकी मेहनत से समाज चलता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि बिना मजदूर के कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता। आइए हम मजदूरों के संघर्षों को समझें और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करें ¹।
