- संस्थापक सचिव एमपी ललित की मनाई गई 11वीं पुण्य स्मृति दिवस
- मनुष्य का कृतित्व ही उसे अमर करता है –अशोक वर्मा
- मोतिहारी अनुमंडल संवाददाता शिवपूजन राउत 15 अगस्त
नगर से सटे बसंतपुर में संचालित मीरा मेमोरियल ट्रस्ट परिसर में वर्तमान सचिव राम भजन ने झंडा फहराया । संस्था के अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण किसी कारणवश नहीं आ सके । जमीन दाता बैजनाथ सिंह कोषाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष रामनाथ सिंह,सतपाल सिंह,डा राजेश की अनुपस्थिति की चर्चा लोगों ने की ।उक्त अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हमे मरते दम तक अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना है । जिस तरह से स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी की लड़ाई में अपनी कुर्बानी दी हमें उनके सपनों को साकार करने मे तन मन से जूट जाना है। हमे समतामूलक राष्ट्र का निर्माण करना है।कार्यक्रम के दूसरे चरण में संस्थापक सचिव एनपी ललित की 11वीं पुण्य स्मृति दिवस मनाई गई ।उपस्थित लोग उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। संबोधन के दौरान उनकी पत्नी शांति मजुमदार ने कहा कि इस जगह के लिए ललित बाबू ने बहुत मेहनत किया था ।अपने घर का भी काफी धन लगाया तब आज यह संस्था खड़ी हुई ।कहा कि उन्होंने समाज के अच्छे-अच्छे लोगों को जोड़ करके इसे आगे बढ़ाया। पूर्व सचिव अशोक वर्मा ने संस्था के इतिहास को रखते हुए कहा कि ललित बाबू में समाज सेवा की भावना भरी हुई थी ।आज भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका कृतित्व उन्हें अमर कर दिया है।आज यहां पर उपेक्षित बच्चों की परवरिश होती है और भी काफी कार्य उनके द्वारा किया गया है।वर्तमान सचिव राम भजन ने ललित बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमें उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना है ।कई अन्य लोगों ने स्मृति समारोह को संबोधित किया । कार्यक्रम में अंगद जी, गौतम, हरीश कुमार , विजय शर्मा ,शिवपूजन राउत के अलावा काफी संख्या में स्कूली बच्चे थे। सभी ने ललित बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
47