बिहार के छपरा में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. यहां सात साल पहले समा परवीन ने रविदास से शादी की. दोनों खुशी- खुशी जिंदगी जी रहे थे. उनके दो बच्चे भी हुए. इस बीच उनके बीच किसी तीसरे की एंट्री हुई और फिर सबकुछ खत्म हो गया. महिला अपने दोनों बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. छपरा में प्यार शादी और धोखा का मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला घर में रखे हुए नगदी और सास के जेवर भी साथ ले गई.
महिला के गायब होने के बाद पति ने उसकी हर जगह तलाश की. जब काफी खोजबीन के बाद भी महिला का पति नहीं चला तो उसके पति ने थाने में महिला के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला मकरा नयागांव थाना क्षेत्र का है.
पति को छोड़ प्रेमी के साथ फरार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मकरा गांव से एक महिला अपने दो बच्चों को पति के पास छोड़कर घर में रखे तीस हजार रुपए नगद और सास के जेवर लेकर फरार हो गई. महिला ने सात साल पहले प्रेम विवाह किया था और फिर वह दूसरे बार भी प्रेम में पड़ी और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई.
खाना में नशीला पदार्थ मिलाया
घटना के बारे में महिला के पति ने बताया कि हर रोज की तरह उसे उसकी पत्नी ने उसे खाना खिलाया. खाना खाने के बाद वह सोने के लिए चला गया. सुबह जब उसकी नींद खुली तो पत्नी वहां मौजूद नहीं थी. इसके बाद उसने घर में और फिर आसपड़ोस में उसकी खूब तलाश की लेकिन वह नहीं मिली.
तब उसने पत्नी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है. पति ने बताया कि उसे आशंका है कि पत्नी ने रात में खाने में कुछ मिला दिया था जिसके बाद वह गहरी नींद में सो गया था. वहीं पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है.
27