बरूआरी – शिवदाहा जोड़ने को लेकर बनी थी सड़क
गायघाट प्रखंड के शिवदाहा तिरसठ पंचायत बरूआरी से शिवदाहा ‘जहाँगीरपुर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया है। कितु सड़क निर्माण की गुणवत्ता का पोल पहली बारिश ने ही खोल कर रख दिया है। शिवदाहा रामफल चौक के पास में सड़क के बीचो-बीच काफी दरार आ गया है।पुल के आसपास सड़के ध्वस्त हो चुका है। यदि बरसात में लगातार अधिक वर्षा होगी तो ऐसा लगता है कि रोड़ की दुर्दशा और भी खस्ताहाल हो जाएगा। ग्रमीणों ने बताया कि छह महीने पहले बरूआरी चौक से जहांगीरपुर तक करीब 5 किलोमीटर तक सड़क बनाया गया है। वहीं शिवदाहा व बरूआरी पंचायत को जोड़ने के लिए दो पुल भी बनाया गया है। लेकिन सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गई है। ठीक पुल के बगल में पहली बारिश में ही रोड़ के बीचों-बीच दरार आ गया है। ऐसा लगता है कि यदि अधिक बारिश हुआ तो रोड बीचो-बीच फट कर अलग हो जाएगा। ग्रामीणों ने समय रहते पदाधिकारियों से सड़क निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि इस ग्रामीण सड़क पर टू व्हीलर फोर व्हीलर व ट्रेक्टर आदि छोटी गाड़ियां ही गुजरती है इसके बावजूद सड़क में काफी दरार आ जाय, तो इससे साफ झलकता है कि रोड निर्माण में अनियमितता बरती गई है। इससे पहले भी एक बार पुल के किनारे सड़क में गड्ढे हो गए थे, जिसपर आवाज उठाने के बाद ठेकेदार ने उसे आनन-फानन में ठीक किया था। इधर जब ठेकेदार से संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताया।
33