मझौलिया। शुक्रवार के दोपहर रूलही पंचायत के मुखिया पम्मी सिंह पति मनिल सिंह के चाचा चंदेश्वर सिंह के द्वारा कचरा संग्रह भवन का वार्ड नं.3 में निर्माण किया जा रहा था।जहां पंचायत के दो असामाजिक तत्व के लोग आए तथा अन्य लोग कार से आते ही मुखिया के चाचा को बंदूक दिखाकर धमकी देने तथा मुखिया पति को अभद्र गाली देकर रंगदारी मांगने के मामले में थाना में आवेदन प्रतिवेदिक किया है।
आवेदक धर्मेंद्र कुमार कुणाल उर्फ मनिल सिंह मुखिया पति अपने आवेदन में लिखा है कि गांव के ही दो व्यक्ति द्वारा शुक्रवार को दोपहर मेरे कचरा संग्रह भवन पर जाकर मेरे चाचा को बंदूक दिखाकर धमकी देने तथा भदी भदी गाली देने पांच लाख रंगदारी के रूप में मांग करने लगे।तक तक राहगीर आए तो राहगीर को देखकर सभी कार से भाग गए।इसी क्रम में गांव के अरविंद दुबे के द्वारा मेरे चाचा के गले से सोना का चेन छीन कर कार में बैठ कर भाग गए।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है।जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दी जाएगी ।
29