अशोक वर्मा
मोतिहारी : समाजिक एवं सांगठनिक क्षेत्र में दलित उपेक्षित कमजोर वर्ग के लिए आवाज एवं शक्ति के रूप में लंबे समय तक सेवा करने वाले अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राम सेवक राम के सेवानिवृत्त होने पर नगर के अंबेडकर भवन में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
1983 में राम सेवक राम ने रोड कंस्ट्रक्शन विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में सेवा आरंभ की एवं 31 जुलाई 2023 को अवकाश ग्रहण किए।
समारोह के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने अपने संबोधन में कहा कि मैं तो एक साधारण छात्र रहा हूं ।लोगों के दर्द को अपने सीने मे लेकर जीता रहा हूं। कमजोर तबका से आने के कारण समाज के हर क्षेत्र में मुझे संघर्ष करना पड़ा, लेकिन शुरू से ही रामसेवक राम जी का मुझे समर्थन और आशीर्वाद मिलता रहा,। उन्होंने मुझे हर मोड़ पर शक्ति दी । सरकारी नौकरी में रहते हुए उन्होंने मेरे हर संघर्ष में तन मन धन से सहयोग दिया, उन्होंने मुझे भाषण देने की कला सिखाई, माइक दिया। आज मैं उनके योगदान को अगर न कहूं तो बातें मन में रह जाएगी ।
आज मुझे अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष के रूप में बिहार संभालने की जिम्मावारी मिली है, उसका आधार रामसेवक राम हीं हैं। । कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित जाति /जनजाति कर्मचारी संघ एवं अनुसूचित जाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। विदाई समारोह में काफी संख्या में कर्मचारी एवं शुभेच्छुक शामिल थे। प्रदेश अध्यक्ष ने रामसेवक राम को अंबेडकर मिशन का सच्चा प्रहरी बताया । कर्मचारी संघ के द्वारा उन्हें मानपत्र भेंट किया गया तथा फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया । उक्त अवसर पर सेवानिवृत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यनारायण राम ,पूर्व बीडीओ रामयशराम ,एन.सी.डी.एच.आर के प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम , प्रो0विंदाराम, कृष्णा पासवान,किरण राम ,रामदयाल पासवान ,जितेंद्र बैठा ,पारस नाथ अंबेडकर ,उमेश बैठा ,अरुण पासवान ,सजावल राम ,अशोक पासवान ,नथुनी रजक ,प्रतिमा देवी ,शैलेश राम ,संतोष पासवान ,जितेंद्र बैठा,बिक्रमा बैठा, तेजीलाल बैठा , सुकृत राम ,बच्चा पासवान,तुलसी राम ,रामदयाल राम ,सत्येंद्र बैठा ,उमेश बैठा, राहुल राम आदि ने संबोधित किया ।सभी वक्ताओं ने रामसेवक राम के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें पूर्वी चंपारण का कांशी राम बताया । संबोधित करने वालों में अनिभा कुमारी ,गोदावरी देवी ,संजू कुमारी श्यामलाल राम ,जगदीश राम ,गोपाल कुमार ,राजेश राम, विक्रम सुरहा, पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जाति /जन जाति कर्मचारी संघ के जिला सचिव चतुर्भूज बैठा ने किया तथा अध्यक्षता सेवानिवृत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यनारायण राम ने की ।
29