6 नवम्बर को मतदान के लिए की अपील
वैशाली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कर्मियों ने मतदान जागरूकता रैली निकाला जिसमें सभी कर्मी, चिकित्सा पदाधिकारी तथा एएनएम स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया। कर्मियों ने मसाल जुलूस निकालकर स्वास्थ्य केंद्र से स्टेशन तक रैली निकाली जिसमें सैकड़ो कर्मियों ने अपनी भागीदारी पेश की कर्मियों ने लोगों से अपील किया की ज्यादा से ज्यादा लोग आने वाले आगामी चुनाव 6 नवंबर को अपने वोट मत अधिकार का प्रयोग करे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में हम लोगों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत यह है रैली का आयोजन किया गया जिसमें डॉ अभिषेक रंजन डॉक्टर रेखा प्राचार्य नेहा कुमारी स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद नासिर हुसैन, को विजयलक्ष्मी शाइस्ता प्रवीण संजू कुमारी एवं अन्य सभी कर्मियों तथा छात्राओं ने भाग लिया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन रितेश कुमार लेखा प्रबंधक द्वारा किया गया। श्री कुमार ने बताया की जिला कार्यक्रम प्रबंधक तथा सिविल सर्जन वैशाली के नेतृत्व में हम सभी ने इस रैली के जरिए लोगों को प्रेरित करने में सफल हो रहे हैं इससे वैशाली जिले का वोट प्रतिशत में काफी बढ़ोतरी होगी।
38