अशोक वर्मा
मोतिहारी,नगर के खेल भवन मे आयोजित तिरहुत प्रमंडल स्तरीय बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन जानेमाने सर्जन डॉक्टर अजय वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।उक्त अवसर पर आयोजक मुन्ना गिरी ,भाजपा नेता संगीता चित्रांश एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे।डाक्टर वर्मा ने उद्घाटन के बाद सभी प्रतिभागी खिलाडियो से परिचय प्राप्त किया।अपने संबोधन मे उन्होने कहा कि खेल जीवन मे अनुशासन सिखाने के साथ आगे बढने की प्रतिस्पर्धा पैदा करता है।एक खिलाडी अपने जीवन मे कभी भी गलत दिशा मे नही जाता।उक्त अवसर पर उद्घाटन कर्ता के साथ सभी अतिथियो को सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता मे पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण,मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी,शिव हर एवं वैशाली की टीम भाग ली है।
39