जीवन में गुरु का सर्वोच्च स्थान है : अमरेन्द्र सिंह

Live News 24x7
2 Min Read
जीवन में गुरु जरूरी है,गुरूर नहीं
मोतिहारी। एल.के.तेजस्वी। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री साईं मंदिर कदम घाट मिस्कौट के प्रांगण में गुरुओं का सम्मान, विभिन्न मंदिरों के पुजारीओं का सम्मान और मोतिहारी रेलवे स्टेशन के सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार का सम्मान समारोह दस्तक हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ एल.के.तेजस्वी, ग्रीन एण्ड क्लीन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह व अनिरुद्ध सेवा फाउंडेशन सामाजिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से रात्रि 8 बजे आयोजित किया।
गुरु के बिना जीवन अधुरा है, किसी के जीवन में अगर गुरु हैं तो जीवन में चारों ओर प्रकाश है और अगर जीवन में गुरु नहीं है तो अंधेरा ही अंधेरा है। गुरु ही हैं जो अपने शिष्यों को निस्वार्थ भाव से चाहते हैं कि हमारा शिष्य ऊंचे मुकाम को हासिल करें ।
जीवन में गुरु न हो तो जीवन बेकार है इस लिए जीवन में गुरु जरूरी है गुरूर नहीं।
गुरुब्रह्मा गुरुविष्णुः गुरुदेवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात परम ब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः
मोतिहारी शहर के मिस्कौट मुहल्ला निवासी सेवानिवृत्त रेलवे स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार का भी सभी सदस्यों ने अंग वस्त्र, पगड़ी एवं फूल माला से सम्मानित किया। सरल स्वभाव के धनी, अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान, सामाजिक सरोकार से पूर्ण दिलीप सिंह सभी के हृदय में बसते हैं। इनके सेवानिवृत्त होने से रेलवे स्टेशन में पर कुछ खोया खोया सा लगता है।
श्री साईं मंदिर में सम्मानित होने वाले विभिन्न मंदिरों के पुजारी जो हमारे सनातन धर्म की रक्षा करते हैं। इन्हें आदरपूर्वक सम्मानित किया गया।
रविश पाठक,मदन मोहन मिश्रा, आचार्य चंदन मिश्रा, मुरारी पाण्डेय, राजीव पांडेय,योगी शैलेन्द्र गिरी, दिलीप तिवारी, आचार्य धमेंद्र मिश्रा ,विभु प्रियदर्शी, शुभम् उर्फ सोनू,अमिता निधी, कुमारी ऐश्वर्या कुमारी आदि। मौके पर जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सुनील भूषण ठाकुर, चुन्नू मिश्रा, बबन कुशवाहा,देवेन्द्र सिंह,अजय तिवारी,पं उमेश्वर चौबे, गोविंद सिंह, सुजीत कुमार मिश्रा,डा बी के सिंह, रघुनाथ प्रसाद,पं राजीव कुमार पाण्डेय, कौशल किशोर सिंह,अभय कुमार मिश्रा,सुमन मिश्रा,रवि प्रकाश,डा पी के राव,अमन कुमार राज, राकेश रंजन,पं चंदन मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
98
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *