कालाजार और फाइलेरिया उन्मूलन में ग्रामीण चिकित्सक करेंगे सहयोग

Live News 24x7
3 Min Read
  • कालाजार और फाइलेरिया के मामलों की पहचान में करेंगे मदद
  • खोजे जाएंगे कालाजार के छुपे मरीज
मुजफ्फरपुर। कालाजार और फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अध्यक्षता में ग्रामीण चिकित्सकों (सूचना प्रदाता) का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में कालाजार और फाइलेरिया के मामलों की पहचान करने के साथ ही समय पर संदर्भित करने के लिए ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका और महत्व के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम में कालाजार और फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए विशेष रणनीति के साथ कार्य करने पर चर्चा हुई।
गायघाट एमओआईसी डॉ रब्बानी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य कालाजार और फाइलेरिया के खिलाफ जंग में सूचना दाताओं को प्रशिक्षित करना और इन बीमारियों के उन्मूलन में मदद करना है। कार्यक्रम का लक्ष्य कालाजार के छुपे हुए मरीजों की खोज करना है। साथ ही संभावित कालाजार एवं फाईलेरिया के मरीजों को जल्द से जल्द पहचान कर समुचित जांच व इलाज के लिए संबंधित स्वास्थ्य संस्थान पर भेजना है, जिससे कि हम कालाजार उन्मूलन एवं इसके फैलाव को रोक सकें। साथ ही ग्रामीण चिकित्सकों से फाईलेरिया उन्मूलन हेतु नवंबर माह में होने वाले नाइट बल्ड सर्वे एवं फाइलेरिया मरीजों के दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनवाने में सहयोग करने, सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान गलत भ्रांतियां, उल्टी, दस्त और चक्कर आने जैसे लक्षणों से बचाव करने और फाईलेरिया मरीज को सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर बुलाकर एमएमडीपी कीट देनें और फाईलेरिया रोगी को इस कीट इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षण में सहयोग करने की अपील की। जारूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रचार-प्रसार हेतु भी सभी ग्रामीण चिकित्सक को सहयोग करने हेतू अपील किया गया।
मौके पर बीएचएम भास्कर शर्मा, पिरामल प्रोग्राम लीड इफ्तिखार अहमद खान, गांधी फेलो नयन, आरएचपी प्रेसिडेंट राजीव कुमार, ग्रामीण चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि कालाजार एक वेक्टर (मच्छड़/मक्खी) जनित रोग है जो संक्रमित मादा बालू मक्खी के काटने से होती है। कालाजार का इलाज समय पर नहीं हो तो यह जानलेवा हो सकता है। सभी सरकारी अस्पताल में मुफ्त जांच एवं उपचार की सुविधा निःशुल्क है। कालाजार प्रभावित ग्रामों में (जहां पिछले 3 वर्षों में कोई मरीज प्रतिवेदित हो), वर्ष में दो बार कीटनाशक का छिड़काव (आईआरएस) कराया जाता है।
कालाजार के लक्षणों में दो सप्ताह से अधिक समय से बुखार, भूख न लगना, कमजोरी, प्लीहा (स्प्लीन) एवं लीवर बढ़ जाना एवं जोड़ों का दर्द शामिल हैं।
कालाजार मरीजों को इलाज के उपरांत मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना अंतर्गत 66 सौ रुपए एवं भारत सरकार से 500 रुपए सहित कुल 7100 रुपए दिए जाते हैं।
151
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *