पूर्वी चम्पारण। जिलार्न्तगत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग / पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा 520 आसन् वाले एक अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय एवं पूर्वी चम्पारण जिलार्न्तगत तुरकौलिया में 100 आसन् वाले राजकीय कल्याण छात्रावास भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिसक निरीक्षण जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा आज दिनांक 18/06/2025 को किया गया।
1. 520 आसन वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति की राशी 46,35,28,000 ₹ दिनांक 27/09/2022 को मिली एवं तकनिकी स्वीकृति की राशी 44,79,16,511₹ दिनांक 13/04/2023 को मिली।
उक्त योजना का कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा 16/10/2023 से कराया जा रहा है जिसकी एकरारबाना की राशी 47,35,06,387 ₹ है। इस योजना के अन्तर्गत 02 छात्रावास जिसकी संचरचना कार्य पूर्ण हो चुकी है।
01 विद्यालय भवन जिसका प्लास्टर एवं टाइल्स लगाने का कार्य प्रगति पर है।
01 टीचिंग स्टाफ क्वार्टर एवं 01 नॉन टीचिंग स्टाफ क्वार्टर (जिसकी संचरचना कार्य पूर्ण कर ईट जोड़ाई का कार्य प्रगति पर है) का निमर्माण कराया जा रहा है। इस योजना की पूर्ण होने की संभावना सिंतंबर माह के अंत तक बताई गई है।
2. तुरकौलिया में 100 आसन् वाले राजकीय कल्याण छात्रावास का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा 12/03/2024 से कराई जा रही है, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशी 4,90,62,000 ₹ दिनांक 23/03/2023 को प्राप्त हुई एवं तकनिकी स्वीकृति की राशी 5,02,75,956 दिनांक 20/10/2023 को प्राप्त हुई। उक्त योजना का एकरारनामा दिनांक 15/03/2023 को किया गया, जिसकी राशि 5,49,92,348 ₹ है।
इस योजना का कार्य अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी के द्वारा इन दोनों योजनाओं को माह सितंबर तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया।
93