अशोक वर्मा
मोतिहारी : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बनियापट्टी सेवा केंद्र पर आयोजित पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी।उक्त मौके पर पौधारोपण हुआ ।सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वीभा एवं सहायक प्रभारी बीके करूणा ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।उपस्थित भाई बहनों ने गमलो में एक-एक पौधा लगाया। अपने संबोधन में प्रभारी बी के विभा ने कहा कि दिनो दिन हो रहे पर्यावरण असंतुलन विश्व के लिए बड़ी समस्या होती जा रही है। हमें न सिर्फ़ पौधा लगाना है बल्कि किसी भी तरह का मनसा वाचा कर्मणा का विषाक्त प्रतिकंपन समाज में नहीं देना है । हिंसक प्रति कंपन का भी प्रभाव पर्यावरण पर पड़ रहा है इसलिए हमें इन सब बातों पर सतर्क रहने की आवश्यकता है। सहायक प्रभारी बी के करुणा ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी का खतरनाक दौर कोरोना काल में दुनिया ने देखा है। पुराने जमाने में हर गांव में एक पीपल का पेड़ होता था जो पूरे गांव के लिए ऑक्सीजन देता था ,धीरे-धीरे पीपल के पेड़ कटते गए और ऑक्सीजन की कमी होती गई। उन्होंने सभी को कहा कि अपने-अपने घर में किसी भी उत्सव या त्यौहार के मौके पर पेड़ अवश्य लगावे। जगह नहीं हो तो छत पर गमला में लगावे, लेकिन घर मे बिल्कुल हरियाली रखें और अपने को तथा अपने समाज को सुरक्षित रखे।बीके अशोक वर्मा ने अपने संबोधन मे कहा कि मनुष्य अपनी करनी का फल आज भुगत रहा है। बड़े बेरहमी से पेड़ काटे गए जिसका खामियाजा आज भुगतना पड़ रहा है ।उन्होंने कहा कि जिले में सुशील कुमार एवं केशव कुमार द्वारा वृक्षारोपण का जो अभियान चलाया जा रहा है अति प्रशंसनीय है।वे दोनो लोग समस्या के समाधान की दिशा में जो काम कर रहे हैं ,उन्हें प्रोत्साहन मिलना चाहिए। श्री वर्मा ने कहा कि हमें सिर्फ पेड़ लगाना नहीं है बल्कि पेड़ों को सुरक्षा भी देना है।उन्होने कहा कि हृदय रोग मे तुलसी और सम्मी के पौधे के बीच बैठने से रोग निदान मे काफी मदद मिलती है।पौधारोपण कार्यक्रम मे सेवा केंद्र के काफी भाई-बहन उपस्थित थे। मुख्य रूप से ईo बीके हरिशंकर भाई, बीके राजीव, बीके ललन,बीके कृष्णा,बीके सारिका,बीके मुक्ता, बीके सुनिता, बीके आशा माता,बी के सरोज एवं अन्य उपस्थित थे । सभी ने संकल्प लिया कि हम अपने घर में हरेक उत्सव और मौके पर पौधा एवं वृक्ष लगायेगे।
