- पीएसपी संग्रामपुर, एवं मधुबन के विद्यालय में छात्रों क़ो किया गया जागरूक
- बचाव के लिए जरुरी है स्वछता एवं रात्रि में मछड़दानी का प्रयोग
- सभी पीएचसी में मलेरिया की जांच व इलाज की सुविधाएं उपलब्ध है
मोतिहारी। जिले में विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर स्वास्थ्य केंद्रों पर आम व्यक्तियों क़ो व विद्यालय में बच्चों क़ो जागरूक करते हुए आज 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही कई लोगों का किट के माध्यम से जाँच भी किया गया। इस सम्बन्ध में जिले के सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने कहा की मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से यह रोग होता है जिसका समय पर ईलाज आवश्यक है, समय पर ईलाज नहीं करवाने से यह भी एक जानलेवा बीमारी बन सकता है। वहीं डीभीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया की मलेरिया से संक्रमित व्यक्ति को मच्छर के काटने के 6 से 8 दिन के बाद लक्षण दिखाई देते हैं। इसमें तेज बुखार, थकान, सिर दर्द, पेट में दर्द, चक्कर आना, बेहोशी आना, एनीमिया, मांसपेशियों के दर्द, उल्टियां होने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।उन्होंने बताया कि जिले के सभी पीएचसी में मलेरिया की जांच व इलाज की सुविधाएं उपलब्ध है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
विश्व मलेरिया दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन:
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इजरा संग्रामपुर में सीएचओ भीखाराम की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ वहीं 7 लोगों की जाँच हुई। सीएचओ, एएन एम,आशा, शिक्षकों के सहयोग से पीएसपी द्वारा उत्कर्मित माध्यमिक विद्यालय इजरा में 300 से अधिक छात्रों क़ो मलेरिया व एईएस से बचाव की जानकारी दी गईं। वहीं मधुबन प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय ,जितउरा ,मधुबन एवं एचडब्लूसी जितउरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर लोगों क़ो मलेरिया के लक्षण व इससे बचाव की जानकारी दी गई।भीडीसीओ राकेश कुमार ने बताया की वर्ष 2023 में 25, 2024- 31, 2025- 3 केस मिले है। आशाओ क़ो मलेरिया जाँच का प्रशिक्षण दिया जा चूका है वे किट के द्वारा आसानी से जाँच कर सकती है।
भीबीडीएस रविंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि स्वच्छता व सावधानियों को बरत कर हम सभी लोग मलेरिया से बच सकते हैं। घरों, खुले स्थानों इत्यादि के आसपास गंदगी होने के कारण वहां मच्छर पनपते हैं। इसके बाद वह इंसानों को काटकर उन्हें मलेरिया से संक्रमित कर देते हैं। इसलिए मलेरिया से बचाव के लिए आवश्यक है कि अपने घर के पास साफ सफाई रखें व मच्छर पनपने वाले स्रोतों को नष्ट करें।मच्छरदानी और मच्छररोधी क्रीम का इस्तेमाल करें व पूरी बांह के कपड़े पहनें।
