अशोक वर्मा
मोतिहारी : इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने ज्ञान बाबू चौक पर मजदूरो और जरूरतमंदों को सत्तू पिलाने का सराहनीय काम किया।
क्लब की अध्यक्ष पुतुल सिन्हा ने बताया कि अमीरो को आगे बढकर जरूरतमंदो की सेवा कर अपने धन को सार्थक करना चाहिए। बढते संवेदनहीनता के दौर मे बहुतो का पैसा सिर्फ बैक की शोभा बढा रहा है।सभी जानते है कि खाली हाथ आये है और खाली हाथ जायेगे लेकिन बैक मे बढते बैलेंस मे वे सुख तलाश रहे है जबकि सेवा मे सुख की अनुभूति होती है।संपन्न लोग जरूरतमंदो की सेवा मे धन नही लगाना चाहते है।उन्होने संपन्न लोगो से अपील की कि मानवीय सेवा मे आगे आवे। कहा कि हमारी संस्था विगत 12 वर्षों से मोतिहारी शहर में जरूरतमंद लोगों के बीच कार्य कर रही हैं। हमारी संस्था का लक्ष्य ही है जितना हो सके गरीबों की मदद करें ।जरूरमंदो की सेवा से आशीर्वाद मिलती है।सेवा करने के बाद गरीबों के चेहरे पर जो खुशी आती है वह हमारी संस्था के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । पीपी धीरा गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था मेडिकल हेल्थ कैंप, महिला सशक्तिकरण, जागरूकता अभियान ,पढ़ाई जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करती है ।और हमारा लक्ष्य पूर्ण रूप से गरीबों के चेहरे पर खुशी लाना है ।आज इसी खुशी को लाने के लिए हमने ज्ञान बाबू चौक पर लगभग 200 मजदूरों को सत्तू पिलाकर नेक कार्य किया गया
128