सिविल सर्जन सहित प्रखंडों में सीएचओ ने फैलाई मलेरिया पर जागरूकता

Live News 24x7
2 Min Read
  • बोचहां और मड़वन में रोगी हितधारक मंच ने भी फैलाई जागरूकता 
  • सदर अस्पताल के ओपीडी में सीएस ने मलेरिया के बताए लक्षण 
मुजफ्फरपुर। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पूरे जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता भरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने ओपीडी में आए मरीजों और उनके परिजनों को मलेरिया के कारण लक्षण एवं उपचार के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह मच्छर के काटने से फैलने वाला रोग है। इसके लक्षणों में ठंड लगना, कपकपी, सिरदर्द, उल्टी एवं चक्कर आना शामिल हैं। ऐसा प्रतिदिन या एक दिन बीच कर भी हो सकता है। मलेरिया की जांच एवं उपचार की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है। जागरूकता के वक्त लोगों के बीच मलेरिया पर जानकारी परक पंपलेट भी बांटे गए। सीएस ने कहा कि जिला स्तर पर दो लैब तकनीशियनों को माइक्रोस्कोपी पर प्रशिक्षण भी कराया गया है। मौके पर एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, जिला भीबीडीसी पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
रोगी हितधारक मंच ने फैलाई जागरूकता:  
सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इनमें बोचहां और मड़वन में रक्सा एचडब्ल्यूसी में सीएचओ,रोगी हितधारक मंच ने स्कूली छात्राओं,वार्ड मेंबर और  पंच के साथ गांव में रैली निकाल कर मलेरिया के प्रति जागरूक किया। रैली के दौरान गांव के लोगों को मच्छर से बचने के तरीकों मच्छरदानी व मच्छर रोधी चीज इस्तेमाल करने को कहा। रैली के दौरान रोगी हितधारक के सदस्यों ने मलेरिया जागरूकता पर नारों की तख्ती भी लिए थे,जिनका उन्होंने उद्घोष भी किया।  रैली के दौरान सीएचओ गीता कुमारी, एएनएम नीतू कुमारी, आशा प्रतिमा कुमारी वार्ड मेंबर सुशील कुमार, पंच भगवान सिंह सहित फाइलेरिया मरीज भी शामिल थें।
91
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *