अशोक वर्मा
वैशाली,भगवानपुर : बापदादा के अति प्यारे ब्राह्मण परिवार की अति स्नेही बीके शैलेन्द्र भाई जो शांति शक्ति सरोवर में अथक होकर सेवा कर रहे थे अचानक का पार्ट बजाते हुए सुबह प्रातः 3 बजे हार्ट अटैक के कारण अपने भौतिक शरीर का त्याग कर बापदादा की गोद ली। बेतिया निवासी अवकाशप्राप्त सरकारी सेवक शैलेंद्र भाई लंबे समय से भगवानपुर शान्ति शक्ति सरोवर मे रह कर भवन निर्माण के कार्य की देखरेख के साथ अन्य सेवा मे थे। हाल ही मे माउंट आबू मधुवन मे बाबा मिलन कर वे भगवानपुर लौटे थै।शरीर छोडने की खबर मिलते ही उत्तर विहार के दर्जनो सेवाकेंद्र के सैकडो भाई बहन पहूच कर अंतिम दर्शन कर यात्रा मे शामिल हुये।शामिल होने वालो मे मुजफ्फरपुर के बीके महेश भाई,बीके वंदना सीतामढ़ी,बीके पुष्पा बीके आरती दरभंगा, बीके रमेश भाई,बीके राजेंद्र भाई,बीके मीरा- बीके लक्ष्मी भगवानपुर मुजफ्फरपुर, मोतिहारी से बीके अशोक वर्मा , बीके वीभा,बीके लक्ष्मी,,बीके सावित्री, बीके पीकी,बीके गुडिया,बीके छोटू,बीके अमन,बीके विवेका भाई,सोनपुर की बीके रीमा आदि थे।
उनके पार्थिव शरीर को शान्ति शक्ति सरोवर, भगवानपुर में अंतिम दर्शन के लिए 3 बजे तक रखा गया था । संध्या 5 बजे अंतिम संस्कार पहलेजा घाट में किया गया।वर्षा,तूफान के बीच सभी भाई बहन प्लास्टिक का सहारा लिये थे
