- जनप्रतिनिधि के साथ ग्रामीण स्वच्छता एवं पोषण समिति का किया गया पुनर्गठन
- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के फंड का भी करेंगे उपयोग
मुजफ्फरपुर। जिले के आकांक्षी प्रखंड मुसहरी अंतर्गत नरौली पंचायत सरकार भवन में माननीय मुखिया की अध्यक्षता में जन आरोग्य समिति की बैठक एवं ग्रामीण स्वास्थ्य स्वक्षता एवं पोषण समिति का पुनर्गठन किया गया। जिसमें लोकल एनजीओ प्रतिनिधि रंजीत कुमार अध्यक्ष, अमर त्रिशला सेवा आश्रम एवं श्री अनन्या कुमारी सीएनआरपी, जीविका को सदस्य के रूप में सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया। साथ ही जिला प्रतिनिधि, पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर नसीरुल होदा ने भीएचएसएनसी अंतर्गत अनटाइड फंड के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित कार्यक्रमों को सुदृढ़ बनाने में कैसे उपयोगी होगी के विषय पर सभी को अवगत कराया। नरौली पंचायत को जन आरोग्य समिति एवं ग्राम स्वास्थ्य स्वक्षता एवं पोषण समिति के माध्यम से कुपोषण मुक्त पंचायत अभियान में बल दिए जाने पर विस्तार से बताया। मौके पर एनजीओ प्रतिनिधि श्री रंजीत कुमार जी ने पोषण पखवाड़ा अन्तर्गत जीवन के प्रथम हजार दिन, पोषण एवं परिवार नियोजन विषय पर जीपीपीएफटी, जे ए एस एवं भीएचएसएनसी के सदस्यों के अलावा सभा में उपस्थित ग्रामीणों को भी प्रशिक्षण दिया। अंत में सभा में उपस्थित सभी वार्ड सदस्य, एएनएम, सीएचओ, पंचायत सचिव, आशा, आंगनवाड़ी सेविका, गांधी फेलो एवं ग्रामीणों के साथ पोषण रैली निकाल जन जागरूकता कर सभा का समापन किया।
