जिले में खेलों को दी जाएगी गति : खेल पदाधिकारी

Live News 24x7
4 Min Read
  •  जिले के वरीय उप समाहर्ता व शारीरिक शिक्षा के नए उपाधीक्षक (जिला खेल पदाधिकारी) विकास कुमार का विभिन्न खेल संघ ने बुके प्रदानकर, शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर किया स्वागत, मौके पर उपाधीक्षक ने विभिन्न खेल संघ के सचिव के साथ खेलों के विकास पर की चर्चा
  • पदाधिकारी ने कहा-जिले के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का मनवा रहे लोहा, कहा- वर्तमान समय प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए स्वर्णिम समय
अशोक वर्मा
मोतिहारी : जिले के वरीय उप समाहर्ता व शारीरिक शिक्षा के नए उपाधीक्षक (जिला खेल पदाधिकारी) विकास कुमार ने कहा कि जिले में खेल और खिलाड़ियों के विकास पर पूरा ध्यान दिया जाएगा. जिले में सक्रिय विभिन्न खेलों से जुड़े बालक और बालिका खिलाड़ी काफ़ी बेहतर कर रहे है. जिले के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है. स्थानीय खेल कार्यालय में अपने कक्ष में जिले के विभिन्न खेल संघ द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में श्री कुमार ने उपरोक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों के विकास पर गंभीरता के साथ फोकस कर रहीं है. बिहार सरकार द्वारा चयनित खेलों से जुड़े खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने पर उन्हें स्कालरशिप के अलावा नौकरी दे रहीं है. श्री कुमार ने कहा कि मेडल लाओ नौकरी पाओ बिहार सरकार की काफ़ी महत्वपूर्ण योजना है. वर्तमान समय प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए स्वर्णिम समय चल रहा है. जो खिलाड़ी अनुशासन के साथ अपने खेल पर ईमानदारी से ध्यान देकर और कड़ी मेहनत के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर अपना करियर बना सकते है. पढ़ाई के साथ- साथ खेल पर भी ध्यान दे. इससे पूर्व विभिन्न खेल संघ के रूप में जिला क्रिकेट संघ के सचिव रवि राज, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अरविंद कुमार, जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव शैलेन्द्र मिश्र बाबा, जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कश्यप, ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के. उपाध्यक्ष राजेश कुमार, जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, जिला कबड्डी संघ के सचिव भानू प्रकाश, जिला तलवारबाजी संघ के सचिव अप्पू कुमार, जिला वॉलीबाल संघ के सचिव सचिन कुमार, जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव पवन कुमार, जिला थांग टा मार्शल आर्ट के सचिव अशफाक अहमद, जिला बीच ग्रेपलिंग कुश्ती संघ के अध्यक्ष विनोद जायसवाल व सचिव अरुण कुमार, जिला सॉफ्टबाल संघ के सचिव सोनू सिंह, जिला शारीरिक शिक्षा संघ के सचिव सुनील कुमार अन्य ने बुके प्रदान कर, शॉल ओढ़ाकर श्री कुमार का स्वागत किया. मौके पर शारीरिक शिक्षा के उपाधीक्षक ने मौजूद सभी खेल संघ के सचिव से परिचय लिया और जिले में खेलों के विकास पर महत्वपूर्व चर्चा की. इस अवसर पर उपस्थित खेल संघ के सचिव ने खेल पदाधिकारी को आश्वास्त किया कि खेल के विकास में हरसंभव सहयोग किया जाएगा. साथ ही यह भी कहा कि विभिन्न खेल संघ को खेल आयोजनों को लेकर आवश्यक्तानुसार जो भी प्रशासनिक सहयोग की जरूरत हो वह मिले.इस अवसर पर कार्यालय कर्मियों में मोब्बसीर, रमेश कुमार उपस्थित थे.
61
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *