अशोक वर्मा
मोतिहारी : ख्याति प्राप्त चिकित्सक तथा समाजसेवा के क्षेत्र मे चर्चित व्यक्तित्व एवं एम एम टी प्रयास के संस्थापक अध्यक्ष डाक्टर शंभू शरण के 10 वी पुण्य स्मृति पर प्रयास शिशु निकेतन मे उनके चित्र पर सभी ने पुष्प अर्पण कर उन्हे याद किया।सभी सदस्यो ने उनकी सेवा और संस्था के प्रति समर्पण को याद किया। गौरतलब है कि लगभग 3 दशक पूर्व समाजसेवी अधिवक्ता ललित बाबू एवं डॉक्टर शंभू शरण के प्रयास से बसंतपुर के उस वीरान क्षेत्र में मीरा मेमोरियल ट्रस्ट के लिए जमीन उपलब्ध करायी गयी तथा उस पर भवन निर्माण किया गया ।शंभू बाबू के मित्र बैजनाथ सिंह ने भूमि दान दी थी एवं डॉक्टर शंभू शरण ने अपनी पत्नी शांति शरण के नाम पर कई कमरों का निर्माण कराया। उपेक्षित बच्चों का वहा आश्रय स्थल बनाया गया।डा शंभू बाबू का उस जगह से विशेष लगाव रहा तथा उसके विकास के लिए उन्होंने हर संभव सहयोग दी ।यहां तक की मृत्यु के चंद वर्ष पूर्व उन्होंने चाहरदीवारी का निर्माण कराया और इस जिले को एक कृतित्व दिया ।आज यह जगह उपेक्षित बच्चों का आश्रय स्थल है लेकिन शंभू बाबू की याद उसके एक एक ईट मे समाई हुई है। वे अक्सर उस परिसर में टहलते थे और नए-नए प्लानिंग देते थे। प्रयास की कार्य शैली में परिवर्तन होने एवं जिला प्रशासन द्वारा गृह खोल देने से फिलहाल यहां बच्चे तो नहीं रहते लेकिन वर्तमान में एक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र और एक स्कूल वहां चल रहा है और किसी ने किसी रूप में बच्चों की सेवा हो रही है तथा उनके भाग्य को संवारने का कार्य चल रहा है। इन सभी कार्य के पीछे मूल रूप से शंभू बाबू ही थे और उनका तन मन धन का सहयोग इस संस्था को हमेशा मिलता रहा। आज उनके पुत्र डॉक्टर आशुतोष शरण इसके अध्यक्ष है और ये भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे है और संस्था के विकास मे तन मन धन से लगातार लगे हुये है।
