अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम छतौनी मोतिहारी में चल रहे रहे सरदार अमृत सिंह (बिक्की) मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेेली जा रही जिला फुटबॉल लीग में आज दो मैच खेले गये। पहला मैच अंडर- 14 मे स्पोर्ट्स क्लब ने एलेवन स्टार लखौरा को 2-0 से पराजित कर मैच जीत लिया। खेल के 35 वे मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 7 कृष कुमार ने गोल कर स्कोर 1-0 की बढत ली। फिर खेल के 47 वे मिनट पर कृष कुमार जर्सी नंबर 7 ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया जो अंत तक कायम रहा। खेल के 24 वे मिनट पे लखौरा के जर्सी नं 00 अफजल आलम और 35 वे मिनट पे जर्सी नं 14 महावीर कुमार को गलत खेलने के कारण रेफरी विशाल कुमार द्वारा पीला कार्ड दिखाया गया। बेस्ट-22 स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 10 राज कुमार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री विश्वनाथ प्रसाद यादव ने दिया। दसरा मैच सीनियर डिवीजन मे टाउन क्लब आदापुर ने सिंह एथलेटिक्स क्लब फुलवार को 2-0 से पराजित कर मैच जीत लिया।
खेल के 3 वे मिनट पर आदापुर के जर्सी नंबर 7 मेराज अली ने गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया फिर खेल के 15वे मिनट पर आशीष तमांग ने गोलकर स्कोर 2-0 कर दिया.मध्यांतर के बाद कोई गोल नही हुआ। खेल के 60 वे मिनट पर आदापुर के जर्सी नंबर 8 साजिद आलम को गलत खेलने के कारण रेेफरी मनीष कुमार ने पीला कार्ड दिखाया ।बेस्ट-22 का पुरस्कार आदापुर के जर्सी नंबर 15 आशीष तमांग को प्रोफेसर जगदीश विद्रोही ने दिया।
आज के रेफरी मनीष कुमार,विशाल कुमार,चन्द्रिका काजी और अनिमेष कुमार थे।
कल दो मैच खेले जायेगे।
पहला मैच अंडर-17
ढाका फुटबॉल क्लब,बनाम ग्लोबल एकेडेमी,टोनवा 1 बजे से।
दूसरा मैच सीनियर डिवीजन
चिरैया एकेडमी बनाम आदर्श क्लब कल्याणपुर 3 बजे से।
