देखें 13 जुलाई 2023 का राशिफल : जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन।

4 Min Read
आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी “”प्रमोद””
मेष : आज का दिन आपके लिए पारिवारिक मामलों में अच्छा रहने वाला है। यदि लंबे समय से आप किसी काम की योजना बना रहे थे, तो आपका वह काम आज पूरा हो सकता है और यदि आप बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को भी शामिल करेंगे।
वृष : आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने जरूरी कामों में जल्दबाजी दिखाने से बचें। पिताजी से आपको किसी काम को लेकर डांट खानी पड़ सकती है, लेकिन वह आपके भले के लिए होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने के पूरे कोशिश करेंगे।
मिथुन : आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आप व्यापार की समस्याओं को लेकर किसी से कोई धन उधार लेना चाहते हैं, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा, लेकिन आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करेंगे।
कर्क : आज का दिन आपके लिए कोई निर्णय बहुत ही सावधानी से लेने के लिए रहेगा। बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपको यदि किसी बात को लेकर टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप कोई काम करने से पहले सोच विचार करेंगे।
सिंह : आज का दिन आपके लिए किसी काम में लापरवाही दिखाने से बचने के लिए रहेगा और कार्यक्षेत्र में किसी तरह की लापरवाही आपके लिए समस्या लेकर आ सकती है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो उसमें लापरवाही ना दिखाएं।
कन्या : आज का दिन आपके लिए रोजगार के मामले में अच्छा रहने वाला है, जो लोग नौकरी में कार्यरत है और वह बदलाव की योजना बना रहे थे, तो उनकी यह इच्छा भी पूरी हो सकती है। माताजी को आज पैरों में दर्द आदि जैसी समस्या परेशान कर सकती है।
तुला : आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी और संतान पक्ष को आज कोई नई नौकरी मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार में आज किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन का आयोजन हो सकता है।
वृश्चिक : वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आज आप दिन का काफी समय माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में चुनौतियां रहने के कारण आपको कुछ तनाव तो बना रहेगा।
धनु : आज का दिन आपके लिए सफलता लेकर आने वाला है। आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने के पूरी कोशिश करेंगे और कार्यक्षेत्र में आज आपकी जिम्मेदारियां बढ़ने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है।
मकर : आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने बिखरे व्यापार को संभालने में लगे रहेंगे और यदि आपने अपने आवश्यक कार्य में आलस्य दिखाया, तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मन रखेंगे।
कुंभ : आज का दिन आपके लिए निवेश के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप यदि किसी योजना में धन लगाएंगे, तो भविष्य में आपको उससे अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा, लेकिन आप किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले आज कुछ लोगों से राय अवश्य लें।
मीन : आज के दिन आपके लिए रुपए पैसे से संबंधित किसी फैसले को बहुत ही सावधानी से लेना होगा। कार्यक्षेत्र में आप कुछ विशेष करने की उधेडबुन में लगे रहेंगे और आप अपनी कोई जरूरी जानकारी आज किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर न करें।
29
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *