स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संगठन 3 फरवरी को मनाएगा महान स्वतंत्रता सेनानी भोलाराम तूफानी की 25वीं पुण्य स्मृति दिवस

Live News 24x7
2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी । आगामी 3 फरवरी को गांधी संग्रहालय में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार सरकार के पूर्व पशुपालन मंत्री भोलाराम तूफानी की 25वीं पुण्य स्मृति दिवस  श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी । तैयारी समिति की बैठक पूर्व प्राचार्य शशिकला कुमारी के आवास पर हुआ जिसमें विनय सिंह, अशोक वर्मा ,कौशल किशोर पाठक, राजकुमारी गुप्ता  ने भाग लिया।  सभी ने एक स्वर से कहा कि समारोह भव्यता पूर्वक मनाया जाएगा उक्त अवसर पर शशि  कला कुमारी ने बताया की तूफानी जी पर सूट वारंट था अंग्रेजों ने खोजते थे और उन लोगों का निर्णय था जहां भी मिले तूफानी को मार देना है ।अंग्रेज उनसे भय भी खाते थे। अशोक वर्मा ने कहा कि भोलाराम तूफानी देश के गिनती के महान स्वतंत्रता सेनानियों में उनका स्थान था उन्होंने न सिर्फ देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया बल्कि आजाद भारत को बेहतर और स्वतंत्रता सेनानियों के परिकल्पना का राष्ट्रीय बनाने में भी उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा स्वभाव से अधिक सीधे तथा संवेदनशील थे पटना से जब वह अपना वेतन उठाकर चलते थे तो नरकटियागंज आते-आते गरीबों के बीच उसे बाट देते थे ।सरकार मे कैबिनेट मंत्री बनने के बावजूद भी उन्होंने अपना जीवन शैली सादगी पूर्ण रखा। गंदी-गंदी विनय कुमार सिंह ने कहा कि वैसे तो चंपारण का इतिहास स्वतंत्रता सेनानियों से भरा पड़ा है लेकिन  दलित समाज से आने वाले भोलाराम तूफानी में कई विशेषताएं थी।
71
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *