आप सब की आवाज आशा पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न, आरसीपी सिह होगे विहार का अगला मुख्य मंत्री -लालबाबू सिह

Live News 24x7
4 Min Read
अशोक  वर्मा
सुगौली ।  पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपीसिह द्वारा बनाई  गई  नई  पार्टी  आप सबकी आवाज आशा पार्टी का सुगौली विधान सभा कार्यकर्ता सम्मेलन स्थानीय होटल के सभागार  मे बडे पैमाने पर किया गया।सम्मेलन मे राष्ट्रीय  अध्यक्ष  आरसीपीसिह आनेवाले थे लेकिन घने कुहासे के कारण वे नही आ सके।सम्मेलन मे काफी संख्या  मे लोग शामिल हुये।विधानसभा क्षेत्र  के सभी प्रखंडो के प्रखंड अध्यक्ष  और सचिव के अलावा काफी संख्या मे महिलाए पुरूष कार्यकर्ता शामिल हुये। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू सिंह ने कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री आरसीपीसिह बाबू होंगे। समीकरण ऐसा बनता जा रहा है कि उनका मुख्य मंत्री बनना तय है ।जब केंद्र में देव गोड़ा प्रधानमंत्री बन सकते हैं तथा वर्तमान लोकसभा चुनाव में एक सीट लेने वाले जीतनराम मांझी केंद्रीय  मंत्री बन सकते हैं, चंद एमपी वाले चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं तथा तीन चार विधायक होने के बाद बिहार में जीतन राम माझी के बेटा मंत्री बन सकते हैं तो आरसीपीसिह क्यों नहीं मुख्यमंत्री बनेंगे? उन्होंने कहा की जब हमारी पार्टी की सरकार बनेगी तो बिहार का कायाकल्प होगा ।ये सत्ता पर बैठे जितने लोग है सब झूठ का पुलिंदा  लेकर आए हुए हैं। पुलिंदा वाले सारे लोग विलुप्त होंगे  फिर  बिहार विकास के मार्ग पर बहुत तेजी से अग्रसर होगा ।आज बिहार में चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है, हिंसा आतंक का बोलबाला है। ऐसी स्थिति में बिहार की जनता के सामने कोई विकल्प नहीं दिख रहा है।  आरसीपीसिह जो एक आईएएस ऑफिसर है और केंद्र में मंत्री तक रह चुके हैं, उन्होंने अपना जीवन जनता के लिए समर्पित कर दिया है ,ऐसे लोगो को ही विहार का नेतृत्व मिलनी चाहिये। उनके पास विकास के ऐसे ऐसे कार्यक्रम  तैयार है जिसके आधार पर बिहार बहुत तेजी से आगे बढ़ेगा ।श्री सिंह ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री काल में ब्लॉक का कर्मचारी एवं अधिकारी दरवाजे दरवाजे जाकर  विकास के तमाम  सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंचाएंगे। कार्यालय का चक्कर लगाना बंद हो जाएगा, बहुत बड़ा सुधार  होगा। वृद्धा,विकलांग एवं विधवा पेंशन की राशि पाच गुणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है लेकिन ये बड़े भाई छोटे भाई का दल बिहार को तो काफी पीछे धकेल दिया है।सत्ता मे जब तक चरित्रवान  और अनुशासित प्रतिनिधि नही आयेगे तबतक कुछ नही होगा।वर्तमान विधायक  के कारनामे को उन्होने एक एक कर रखा कहा किउन्होंने सिर्फ सुगौली क्षेत्र के विकास फंड  का बंदरबाट  किया है,  सुगौली को काफी काफी पीछे धकेल दिया है। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में रामगढ़वा, सुगौली के अलावा सभी प्रखंड के अध्यक्षों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए ।कई महिलाओं ने भी उक्त अवसर पर अपना उद्बोधन किया।जितने भी सक्रिय कार्यकर्ता एवं प्रखंड के पदाधिकारी आए थे सभी को सॉल ओढ़ाकर प्रदेश उपाध्यक्ष ने  सम्मानित किया तथा जनता को आश्वासन दिया कि आप विश्वास करें  आरसीपीसिह के नेतृत्व में हम लोग आप सभी का  जीवन बदल देंगे।  आपके कदमों में विकास की दरिया बहा देंगे। सुगौली जो अपने गौरवशाली इतिहास के लिए प्रसिद्ध है एक बार फिर अपने उस स्वरूप में आएगा।
71
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *