रोटरी क्लब ऑफ चाणक्य के 16वें पद स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

4 Min Read
पटना, रोटरी क्लब ऑफ चाणक्य के 16 वें पद स्थापना दिवस समारोह का आयोजन होटल पनास के सभागार में किया गया।
   इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष एस पी बगड़िया जी उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन आशीष अग्रवाल एवं सविता सराफ के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के शुरु में सभी पदाधिकारी मंच पर आसीन हुए।जिसके बाद अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मान किया गया। तदुपरांत गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के शुरुआत में अध्यक्ष मोनी त्रिपाठी द्वारा राष्ट्रगान के लिए सब को आमंत्रित किया गया राष्ट्रगान के उपरांत स्वागत संबोधन अभिषेक अपूर्व के द्वारा दिया गया,जिसके बाद सचिव ललित दलानिया ने पिछले वर्ष किए गए सभी कार्यों का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सचिव द्वारा अपना विवरण प्रस्तुत किए जाने के बाद अध्यक्ष मोनी त्रिपाठी ने अपना संबोधन दिया और नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय वैद्य को अध्यक्ष पद का दायित्व ग्रहण कराया, साथ ही सचिव ललित दलानिया द्वारा राहुल कारीवाल को सचिव का दायित्व दिया गया।  दायित्व हस्तांतरण के उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय वैद्य ने कार्यभार संभाला ।उसके उपरांत उनके बारे में डॉक्टर संजीव के द्वारा सभासदों को जानकारी दी गई जिसके बाद प्रेसिडेंट संजय वैद्य ने अपने कार्यकाल का विजन प्रस्तुत किया। प्रेसिडेंट द्वारा अपना विजन प्रस्तुत करने के बाद  नए बोर्ड से सभी को परिचित कराया तथा मंडल अध्यक्ष द्वारा बोर्ड के सभी सदस्यों को लैपल पिन प्रदान किया गया। सचिव राहुल कारीवाल  ने 1 जुलाई से अब तक किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया एवं वर्षा झुनझुनवाला द्वारा इस महीने के सभी सदस्यों का जन्म दिवस एवं शादी की सालगिरह की घोषणा की गई ।इस अवसर पर क्लब द्वारा 20 नए सदस्यों को रोटरी चाणक्य परिवार में जोड़ा गया जिनका परिचय कमल बीदासरिया एवं पूर्व अध्यक्ष विनोद तोदी द्वारा कराया गया। मंच पर आसीन मंडला उपाध्यक्ष अर्चना जैन द्वारा क्लब में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करने के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों को किए जाने के बारे में पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। जिसके बाद डॉ मनोज कुमार द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बगड़िया जी का परिचय दिया गया परिचय के बाद मंडलाअध्यक्ष एस पी बगड़िया जी द्वारा अपना सारगर्भित एवं मार्गदर्शन पूर्ण संबोधन दिया गया जिसमें आपने कहा कि हेल्थ, मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा ,गरीबों को भोजन, वृक्षारोपण, पर्यावरण सुरक्षा तथा सदस्यता विस्तार पर क्लब को कार्य करना चाहिए इस संबंध में उन्होंने विस्तृत रूप से सभा को जानकारी दी और अपना सहयोग देने का वादा भी किया।
 मंडल अध्यक्ष के संबोधन के उपरांत उन्हें एवं उनकी पत्नी को प्यार भरा उपहार प्रदान किया गया तथा पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव को भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा एक प्यार भरा उपहार प्रदान किया गया ।धन्यवाद ज्ञापन अगले वर्ष हेतु निर्वाचित अध्यक्ष डॉ विनीता त्रिवेदी द्वारा किया गया ।
सभा में कई क्लबों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष गन उपस्थित थे। साथ ही रोटरी क्लब ऑफ चाणक्य के अनेकों सदस्य उपस्थित थे जिनमें नम्रता, विवेक कुमार ,अश्वनी गुप्ता, अशोक कुमार, ईशान जैन, संजीव मुनका, गिरधर झुनझुनवाला ,विशाल टेकरीवाल, राखी कारीवाल, पुष्पा वेद, सरोज तोदी ,रिंकू टेकरीवाल, अनूप पारीख , विकास बरोलिया ,अरुण रुंगटा, आलोक स्वरूप सहित अनेकों सदस्य उपस्थित थे सभा के अंत में भोजन की व्यवस्था थी।
26
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *