आप सब की आशा पार्टी के प्रभाग “समाज सुधार वाहिनी” के प्रदेश अध्यक्ष बने लाल बाबू  सिंह

Live News 24x7
2 Min Read

अशोक वर्मा

मोतिहारी : आरसीपीसिह द्वारा गठित नई पार्टी “आप सब की आशा” ने संगठन विस्तार किया और कई प्रभागो का गठन कर बिहार में अपने दल के सेवा  उद्देश्य को जनता के बीच रखा ।               पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अवकाश प्राप्त आईएएस अधिकारी आरसीपीसिह ने इस दल का गठन दीपावली के दिन पटना में किया था ।उक्त बैठक में दर्जनों अवकाश प्राप्त आईएएस  ऑफिसर के अलावा सुबे के प्रत्येक जिले के पधारे आरसीपीसिह समर्थको  से गहन विचार विमर्श करने के बाद पार्टी के नाम की घोषणा की गई ।पार्टी की घोषणा होने के बाद आरसीपीसिह के साथ जुड़े रहे समर्पित कार्यकर्ताओं को उन्होंने महत्व दिया और पार्टी के केंद्रीय कमेटी में संस्थापक सदस्य के रूप में उन्हे स्थान दिया । दल गठन के बाद उन्होंने राष्ट्रीय एवं प्रदेश कमेटी की घोषणा की जिसमें मोतिहारी के लाल बाबू सिंह को प्रदेश का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।इनके साथ और भी कई लोग प्रदेश के पदाधिकारी बनाए गए इतना ही नहीं लाल बाबू सिंह को सुगौली विधानसभा के लिए प्रत्याशी के रूप में भी प्रभारी बना दिया गया। तीसरे चरण में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कई प्रभागो का गठन किया और उसके प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की।समाज सुधार वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में लाल बाबू सिंह का चयन किया गया और उनके नाम की घोषणा की गई। आरपीसी ने बताया कि लालबाबू सिंह का समाज सेवा का रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा है और इन्होंने समाज के दुख दर्द को हमेशा अपने सीने में लेकर के चलने का काम किया है इसलिए इनके इस विशेष  सेवा कार्यों का विश्लेषण करने के बाद इनको यह बडी जिम्मेदारी दी गई है ।कहा कि इस पार्टी का मूल उद्देश्य सेवा है और हम सेवा करके बिहार की दिशा को तय करेंगे तथा समतामूलक विकसित बिहार बनायेगे।

53
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *