- 10 फरवरी से शुरू होगा सर्वजन दवा सेवन अभियान
- उप महापौर ने मारवाड़ी मिडिल स्कूल में किया शिविर का उद्घाटन
सीतामढ़ी। उत्सवपूर्ण माहौल मे प्रारम्भ हुआ फाइलेरिया “रात्रि रक्तपट संग्रह ” कार्यक्रम। डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अन्तर्गत पुनौरा शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय एवं जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है जो हाथी पांव का रूप ले ले तो फिर लाइलाज हो जाता है, परन्तु इससे बचाव बिल्कुल आसान है। साल मे बस एक खुराक डी ई सी और अल्बेण्डाजोल। फरवरी माह में जब आशा दीदी आपको दवा की खुराक देने जाए तो उनके सामने ही दवा जरूर खाएं। आज से सभी प्रखंडों के चुने हुए गांव/वार्ड में रक्त का नमूना लिया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उस प्रखंड में माइक्रोफाइलेरिया की दर क्या है। इसी के आधार पर आगे के कार्यक्रम तय किए जायेंगे। मौके पर जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार यादव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरा के प्रभारी डॉ अक्षय कुमार, बीएचएम अनुपमा सिंह, बीसीएम सुजीत कुमार, भीडीसीओ प्रिंस कुमार, पवन कुमार, भीबीडीएस राकेश कुमार झा मौजूद थे।
वहीं नगर निगम के वार्ड नंबर 14 मे मारवाड़ी मिडिल स्कूल के शिविर का उद्घाटन उप महापौर आशुतोष कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने स्वयं अपने रक्त का नमूना भी दिया और कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन हेतु इतना अच्छा काम किया जा रहा और हमारा सीतामढ़ी जिला इसमें अग्रणी है तो हम सब का दायित्व है कि इसमे बढ चढ कर हिस्सा लें और सीतामढ़ी को फाइलेरिया मुक्त बनावें।
71