मुजफ्फरपुर में एक शख्स की बकरी चोरी के आरोप में जमकर पिटाई की गई। उसका सिर मुंडवाया, चेहरे पर कालिख पोत दी। फिर जूते-चप्पलों का माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। चोरी के आरोप में यह सजा पंचायत ने सुनाई थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
मामला गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा बरैल गांव का है। एक शख्स शनिवार की रात बकरी और साइकिल चोरी कर रहा था। इसी दौरान घरवाले जाग गए। शख्स को रंगेहाथ पकड़ लिया। सूचना पर ग्रामीण जुट गए। रात में ही उसकी जमकर पिटाई की। फिर रविवार दोपहर को सजा देने के लिए पंचायत बैठी। पंचायत ने उसे सजा सुनाई।
वीडियो में दिख रहा है कि गांव के एक व्यक्ति आरोपी के चेहरे पर कालिख पोत रखी है। ढोल-बाजे के साथ उसे गांव में घुमा रहा है। आरोपी शख्स वीडियो में डरा-सहमा दिख रहा है। आरोपी भी उसी गांव का ही रहने वाला है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक देर रात साइकिल और बकरी चोरी करने पहुंचा था। चोरी करने से पहले ट्रांसफार्मर से बिजली काट दी। हालांकि, ग्रामीणों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
गायघाट थाना अध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस की टीम गांव में पहुंचकर जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि वीडियो की मदद से दोषियों की पहचान की जा रही है। इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।
27