फेफना विधानसभा क्षेत्र के अलावलपुर मे विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।
बलिया लोकसभा के फेफना विधान सभा के अलावलपुर मे रामचन्द्र पहलवान जी के अखाड़े पर आयोजित दंगल कार्यक्रम शुभारंभ सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने किया और पहलवानो को शुभकामना एवम् बधाई दिया।
शुभारंभ सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रदेश भर से आये पहलवानों ने जोर आजमाइश की। आयोजन स्थल पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। कुश्ती मैदान में कुल 100 पहलवानों ने जोर आजमाइश की। इसमें अधिकतर कुश्तियां बराबरी पर रही।
इस अवसर पर रजनीश यादव,जिला पंचायत सदस्य वीरलाल यादव,पूर्व प्रधान तीखा प्रभुनाथ पहलवान सहित दर्जनों ग्राम प्रधान सहित आदि मौजूद रहे।
85