अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के धर्म समाज रोड स्थित गांधी भक्त तारकेश्वर प्रसाद के गांधी आश्रम में विगत 24 वर्षों से सर्व धर्म गांधी पूजा महोत्सव के रूप में मनाया जाता है।कोरोना काल के बाद गांधी भक्त अ स्वस्थ हो गए हैं बावजूद उन्होंने गांधी के प्रति अपनी आस्था को नहीं छोड़ा और अपने आवास पर इस वर्ष 25 वा सर्वधर्म गांधी पुजनोत्सव बड़े हैं श्रद्धा भाव से किया ।गांधी पूजन में मुस्लिम क्रिश्चियन धर्म के भी लोग आए थे और सभी ने गांधी की सामूहिक आरती उतारी। सर्व धर्म गांधी पूजनो त्सव की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि उन्होंने एक अलग पूजा कबनाया है जिसमें जिले के महान स्वतंत्रता सेनानियों के लिए चित्र लगे हुए हैं गांधी एवं शास्त्री जी की पूजा के साथ सभी सेनानियों की भी पूजा होती है और आरती उतारी जाती है बजाते हवन कुंड बनता है और हवन कुंड के चारों तरफ लोग बैठते हैं इस बाबत तारकेश्वर जी ने बताया कि मैं अपने जीवन के अंतिम सांस तक गांधी जी को नहीं भूल सकता हूं और उनकी पूजा करूंगा सभी धर्म के लोगों के लिए गांधी जी पूजनीय है और सभी लोगों मे उनके प्रति आस्था है।पूजा मे वरुण गांधी एवं शिवकुमार साहू के अलावा राजीव कुमार एवं अन्य लोग शामिल थे।
84