- थर्ड पार्टी कमेटी बनाकर आप इस स्मार्ट मीटर का जांच करा दिजीए – सांसद
गया।औरंगाबाद प्रखंड कार्यालय पर स्मार्ट मीटर के खिलाफ एकदिवसीय धारणा में राजद संसदीय दल नेता सह औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और समाजावाद के योद्धा लालु प्रसाद यादव एवं बिहार के लिए एक नयी रोशनी की किरण तेजस्वी यादव इनके आदेश से आपके जनता के बिच बढी मुद्दा लेकर आए हैं स्मार्ट मिटर का इतना विरोध क्यों हो रहा है। इसमें कोई खामियां नही रहती तो ,इसके उपभोक्ता विरोध क्यों करते यह सोचने वाली बात है जब देश में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना लागु हुई तब जाकर पुरे प्रदेश में विधुत का काम चालु हुआ था।दुसरे के योजना मे अपना लेवल लगाने का काम किया जा रहा है एणडीय के समर्थक प्रचार प्रसार में माहिर हैं। हमारे नेता एवं हमारी पार्टी स्मार्ट मीटर का विरोध कर रही है। हमारे नेता ने कहा कि आव आवाम मे जो भ्रांतियां हैं उनके भ्रांतियां को दुर कर दिजीए स्मार्ट मीटर लगाईए, उपभोक्ता से जो सवाल आइ है आप उसे संतुष्ट कर दीजीए, स्मार्ट मीटर सही है तो आपका काहे विरोध करेगा, थर्ड पार्टी कमेटी बनाकर आप इस स्मार्ट मीटर का जांच करा दिजीए ,जो लोग भ्रमित है आप उसे समझा दिजीए,गरिब कि गाढी कमाई,खुन पशीने की कमाई,बढे लोगों के झोली मे डालने का काम करते हैं यह राष्ट्रीय जनता दल एवं तेजस्वी यादव कभी नहीं बर्दाश्त कर सकता है,यह लडाई राष्ट्रीय जनता दल कि नही दो लाख सतर हजार उपभोक्ताओं की है।, दमन कारी तरीके से पचास लाख मीटर लगा दिया गया है। जिसको लोग दिग्भ्रमित करता है उसे रोकने का काम राष्ट्रीय जनता दल करता है सांसद ने अंतिम बात में कहा की प्रधानमंत्री को नेतीकता के आधार पर इस्तीफा की मांग,दो सो छितर रुपए का हेर फेर की बात कही है जिसका बोझ आम आदमी पर पड़ता है एक तरफ सुखाड की स्थिति है एक तरफ बाढ की स्थिति है
